महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर बवाल: महाकाल से मंगवाई थाली ह्रितिक को भरी पड़ी!
सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेता रितिक रौशन कह रहे हैं, थाली खाने का मन किया तो उज्जैन में महाकाल से मंगा लिया। इस विज्ञापन पर उज्जैन के तमाम पुजारियों ने ऐतराज जताया है, साथ ही जोमेटो कंपनी और रितिक रौशन से माफी मांगने की मांग की है।
उज्जैन/भोपाल | ऑन लाइन खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाली जोमैटो कंपनी का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महाकाल थाली का जिक्र है। इस पर उज्जैन के पुजारियों ने नाराजगी जताई है। इस मामले के सामने आने पर राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने विज्ञापन की सत्यता का पता लगाने के लिए उज्जैन के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेता रितिक रौशन कह रहे हैं, थाली खाने का मन किया तो उज्जैन में महाकाल से मंगा लिया। इस विज्ञापन पर उज्जैन के तमाम पुजारियों ने ऐतराज जताया है, साथ ही जोमेटो कंपनी और रितिक रौशन से माफी मांगने की मांग की है।
Zomato apologises over Hrithik Roshan's controversial 'Mahakal thali' ad
— ANI Digital (@ani_digital) August 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/nl3qK7GhnH#HritikRoshan #Zomato pic.twitter.com/4RCimX0FBC
पुजारियों का आरोप है कि कंपनी ने अपनी साख बढ़ाने के लिए महाकाल के नाम का उपयोग किया है, जबकि महाकाल मंदिर से भोग की कोई थाली डिलेवरी नहीं की जाती।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
इस विज्ञापन के तूल पकड़ने के बाद राज्य के गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि, प्रथम ²ष्टया वीडियो Mourfing वाला प्रतीत होता है, इसलिए एसपी उज्जैन को यह पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि वे पता लगाएं कि यह माफिर्ंग किया हुआ है या सत्य है, इसकी सत्यता की जांच कर वास्तविकता से अवगत कराएं।
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.