Jalore: जनसुनवाई में तहसीलदार ने नारणावास पंचायत क्षेत्र की सुनी जन समस्याएं
बिजली, पानी, रास्तों एवं स्वास्थ्य, म्यूटेशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। धवला के ग्रामीणों ने धवला भील बस्ती में पानी की समस्या के बारे में बताया गया। तहसीलदार पारसमल राठौड़ ने शीघ्र ही समस्या समाधान का भरोसा दिलाया।
जालोर | नारणावास पंचायत क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई हुई। राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में शुक्रवार को जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़, नारणावास सरपंच जशोदा कंवर, ग्राम विकास अधिकारी लच्छाराम प्रजापत, शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़, पटवारी पूरणमल मीणा, उप सरपंच मनोहर सिंह की मौजूदगी में नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास, नया नारणावास व धवला के ग्रामीणों की जन सुनवाई हुई।
इसमें बिजली, पानी, रास्तों एवं स्वास्थ्य, म्यूटेशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। धवला के ग्रामीणों ने धवला भील बस्ती में पानी की समस्या के बारे में बताया गया। तहसीलदार पारसमल राठौड़ ने शीघ्र ही समस्या समाधान का भरोसा दिलाया।
Must Read : लिमडी कोठी में नियम विरुद्ध निर्माण के बावजूद प्रशासन खामोश, आखिर क्या हैं वजह? -
नया नारणावास के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन व राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास से बागरा लिंक रोड तक 2 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग पर डामरीकरण करवाने की मांग की जिस पर तहसीलदार ने आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
नारणावास के ग्रामीणों नवा नाड़ा के पास होकर साजा तक आये खेतों में जाने वाले रास्तो को खुलवाने की मांग रखी जिस पर तहसीलदार ने कहा कि आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ताकि किसानों को खेतों में आने जाने सुविधा मिलेगी।
इस मौके अवसर पर सरपंच जशोदा कंवर, ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम, शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़, पटवारी पूरणमल मीणा, उप सरपंच मनोहर सिंह, चक्रवर्ती सिंह राठौड़, बगा राम परिहार, वार्ड पंच सोब सिंह, सुरेश कुमार भील, मांगीलाल, ईश्वर सिंह, रूप सिंह धवला, भजन सिंह, चतरा राम मेघवाल, नैना राम, नरेन्द्र कुमार गर्ग, जेठा राम सरगरा, सुरेश कुमार गर्ग, सवाराम गर्ग, मोहन लाल भील, कुईया राम देवासी आदि मौजूद रहे।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.