भीनमाल गैंगरेप प्रकरण: भीनमाल दो नाबालिग बालिकाओं से गैंगरेप के मुख्य आरोपी चेतन कुमार व एक अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में हुए दो नाबालिग बालिकाओं से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

भीनमाल दो नाबालिग बालिकाओं से गैंगरेप के मुख्य आरोपी चेतन कुमार व एक अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
मुख्य आरोपी चेतन कुमार

जालोर | जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में हुए दो नाबालिग बालिकाओं से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी चेतन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद तीन हिरासत में लिए गए युवकों में से आरोपी तेजाराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं लगातार पुलिस इस मामले में आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चेतन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। ऐसे में और भी मामले से जुड़े कई तथ्य सामने आ सकते हैं। वहीं पुलिस हिरासत में दो अन्य युवाओं से भी पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है गौरतलब है कि सुंधा माता के राजपुरा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में दो नाबालिग बालिकाओं का अपहरण कर चार आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था जिस पर अचेत और घायल अवस्था में मिली दोनों बालिकाओं को भीनमाल पुलिस में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

हाथरस से भी बड़ी वारदात: राजस्थान के भीनमाल इलाके में दो बहनों से गैंगरेप कर पहाड़ियों में फेंका, एक नाबालिग, हालत नाजुक

वहां एक बालिका ने अपहरण के बाद गैंगरेप की वारदात बताई जिस पर चारों आरोपियों को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हिरासत में लिया। वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो गई थी अब इस मामले में से दो जने पुलिस हिरासत में है।

उन से कड़ी पूछताछ कर मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है  लेकिन जिस तरह से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं कहीं ना कहीं आमजन में खौफ पैदा करती है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जोधपुर संभागीय आयुक्त समिति शर्मा भी भीनमाल पहुंचे। जहां उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज ले रही नाबालिग गैंगरेप पीड़िता एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भरोसा मिलाते हुए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने वह मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही। जालोर जैसे शांत क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हर किसी को झकझोर कर रख दिया जिससे प्रेदश की कानून व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

Must Read: राजस्थान : छत तोड़कर चोर घुसे बैंक में, लॉकर्स पर किए हाथ साफ

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :