Zimbabwe का क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर : जिम्बाब्वे के ​क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर पर आईसीसी ने 42 माह के लिए लगाया बैन, स्पॉट फिक्सिंग का मामला

जिम्बाब्वे का क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 42 माह के लिए बैन लगा दिया है। ब्रैंडन टेलर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप थे।

जिम्बाब्वे के ​क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर पर आईसीसी ने 42 माह के लिए लगाया बैन, स्पॉट फिक्सिंग का मामला

नई दिल्ली, एजेंसी। 
जिम्बाब्वे का क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 42 माह के लिए बैन लगा दिया है। ब्रैंडन टेलर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप थे।
 जिसे हाल ही में टेलर ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कबूल किए। टेलर ने कहा कि भारतीय बुकी ने उन्हें कोकीन देकर ब्लैकमेल किया था। इसके बाद उन्हें स्पॉट फिक्सिंग कराई।
सोशल मीडिया पोस्ट में टेलर ने लिखा कि भारतीय बुकी और बिजनेसमैन ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की थी। उस बुकी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कोकीन ली और बाद में उन्हें कोकीन के चलते ब्लैकमेल किया जाने लगा।
 ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि आईसीसी उन पर कई साल के लिए बैन लगा सकता है। 
उन्होंने लिखा कि मुझे जिम्बाब्वे में टी—20 लीग शुरु करने का प्यान बताया गया और इसके बाद भारत आने के लिए हमें 15 हजार डॉलर दिए गए। 
35 साल के टेलर ने अब तक 34 टेस्ट, 45 टी—20 और 205 वन डे मैच खेले हैं। टेलर ने टेस्ट में 36.25 की औसत से 2320 रन बनाए हैं। वहीं टी 20 इंटरनेशनल में 934 रन तथा वन डे में 6684 रन बनाए हैं। 

Must Read: चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :