Cricket सभी फॉर्मेट से भज्जी का संन्यास: Indian Cricket Team के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन सिंह अब शायद आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच की भूमिका में नजर आ सकते है। 

Indian Cricket Team  के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली,एजेंसी।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 
2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरभजन सिंह अब शायद आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच की भूमिका में नजर आ सकते है।


पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने 1998 में अपना पहला टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 
जबकि भज्जी ने आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भज्जी ने पहला वन डे मैच भी 1998 में ही खेला था, जब​कि 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वन डे मैच खेला। 
हरभजन सिंह क्रिकेट की दुनिया में भज्जी के नाम से फेमश थे और 103 टेस्ट मैच खेलते हुए भज्जी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।


भज्जी के नाम 417 विकेट दर्ज है, जबकि वन डे में उन्होंने 236 मैच खेलते हुए 269 वि​केट अपने नाम किए। 
हरभजन सिंह ने टी—20 टूर्नामेंट में 28 मुकाबले खेले और 25 विकेट अपने नाम किए। 
साल 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप खेलते हुए अपना आखिरी टी—20 मैच खेला था। आईपीएल के फॉर्मेट में हरभजन सिंह के नाम 163 मैचों में 150 विकेट दर्ज है। 
भज्जी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला है। 41 साल के भज्जी ने 23 साल के क्रिकेट करियर को आज समाप्त कर दिया। 
भज्जी ने सोशल मीडिया पर सभी का धन्यवाद दिया और यू—ट्यूब लिंक शेयर करते हुए आभार जताया। 

.youtu.be/9Xn0oAeJ7v8 

Must Read: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :