Centurion भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच: India vs South Africa टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत का खराब प्रदर्शन, महज 36 रन पर गई 6 विकेट,भारत ने बनाए 327 रन

India vs South Africa टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत का खराब प्रदर्शन, महज 36 रन पर गई 6 विकेट,भारत ने बनाए 327 रन

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन जहां टीम इंडिया ने अच्छा खेलते हुए बड़ा स्कोर तैयार किया, वहीं टेस्ट के तीसरे दिन एक के बाद एक कई विकेट लाइन लगाकर पवेलियन लौट गए। 
भारत की ओर से तीसरे दिन 272 से आगे खेलते हुए 327 रन पर अपने सारे विकेट गवा दिए। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही महज 6 रन बाद 278 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट चला गया। 
तीसरे दिन खेलते हुए केएल राहुल 1 रन बनाकर 123 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके 13 रन बाद ही 291 पर टीम इंडिया का पांचवा विकेट चला गया। अगले 5 रन बाद 296 पर 6वां विकेट पवेलियन लौट गया। इसके बाद लगातार 296 पर ही टीम इंडिया को 7 विकेट आउट हो गया।


304 और 308 पर क्रमश 8वां तथा 9वां विकेट गिर गया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मैदान पर कुछ रनों की साझेदारी की। 
टीम इंडिया ने टेस्ट के पहले दिन तीन ​विकेट गवा दिए थे। मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हो गए। 
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा शून्य रन पर पवेलियन लौट गए थे। तीसरे विकेट के तौर पर कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए।
 इसके बाद दूसरे दिन मौसम खराब रहा और एक भी ओवर नहीं खेले गए। आज तीसरे दिन 1 बनाकर 123 रन के स्कोर पर राहुल के जाने के बाद ​टीम इंडिया लड़खड़ा गई।


सेंचुरियन टेस्ट मैच में सोमवार को पूरे दिन बारिश होती रही। तीसरे दिन अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से सबको शतकीय पारी की उम्मीद थी, लेकिन रहाणे 48 रन के स्कोर पर आउट हो गए। 
चल गया एनगिडी का जादू, 6​ विकेट 
सेंयुरियन टेस्ट मैच में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को बोलर चमक गए। अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने महज 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। 
ए​नगिडी के अलावा रबाडा ने भी 3 विकेट अपने नाम करते हुए टीम इंडिया को आउट करने में अहम रोल अदा किया। 
भारत का लास्ट विकेट मार्को जेंसन ने लिया। 
भारत की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़ दे तो किसी ने भी 50 रन से ज्यादा नहीं बनाए।

Must Read: Cape Town में साउथ अफ्रीका से भारत का निर्णायक मुकाबला आज से, टेस्ट सीरीज में अभी तक 1—1 से बराबर है मुकाबला

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :