Jalore @ एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता: जालोर के भेटाला में चल रही 65वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे डीईओ
65 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र वर्ग की एथलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता राउप्रावि भेटाला में चल रही हैं। मंगलवार को जालोर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमा राम मीणा ने भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जायजा लिया।
जालोर।
65 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र वर्ग की एथलेटिक्स खेल कूद प्रतियोगिता राउप्रावि भेटाला में चल रही हैं। मंगलवार को जालोर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमा राम मीणा ने भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जायजा लिया। जालोर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमा राम मीणा व जिला खेल प्रभारी गणपत सिंह मंडलावत ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर एथलीटों का हौसला अफजाई कर मनोबल बढ़ाया। दर्शक तालियों से एथलीटों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ , 400 मीटर दौड़ , 600 मीटर दौड़ , 80 मीटर बाधा दौड़, 4 गुणा 100 रिले दौड़, लम्बी कूद , ऊंची खुद, तश्तरी फेंक, गोला फेंक आदि इवेंट में एथलीट भाग्य आजमा रहे हैं । प्रतियोगिता के सचिव माधुसिंह चौहान ने बताया की जालोर जिले की विभिन्न स्कूलों के कुल 53 टीमों के 250 एथलीट भाग ले रहे है।
निर्णायक मंडल में संयोजक दौलाराम रांगी, रूपसिंह राठौड़ नारणावास , प्रहलाद सिंह मिठड़ी , अर्जुन सिंह देलदरी , यूसुफ खान पठान , दौलाराम भाटी, सोहनलाल, फूलचंद, पोलाराम, गोविन्द राम, रणजीत भट्ट, रमेश राठौड़, ओमप्रकाश, जनकसिंह, जयपालसिंह, सन्देश धनखड़, सुनीता सिमरन, नीलम जाट, सुनीता बुरड़क , नरेन्द्र कुमार सोनी, पोला राम ,हनुमानाराम आदि शामिल हैं। इस अवसर पर उप सरपंच जबर सिंह राजपुरोहित , वगत सिंह काम्बा , राजा राम, सोहन लाल , प्रदीप भट्ट , भगा राम देवासी, हाकिम सिंह , ललित दहिया समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
Must Read: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच ड्रॉ, अब दूसरा मैच 12 अगस्त को
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.