भारत: यूपी में किसान पाठशाला के 9वें चरण की होगी शुरूआत, एक करोड़ किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

यूपी में किसान पाठशाला के 9वें चरण की होगी शुरूआत, एक करोड़ किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

लखनऊ, 23 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर से किसानों की पाठशाला (Farmer Pathshala) चलाने जा रही है। खेतीबाड़ी और किसानों की हालत को और ठीक करने के लिए इसके 9वें संस्करण की शुरूआत होने जा रही है। यह संस्करण दो चरणों में सभी न्याय पंचायतों में चलेगा। पहला चरण 30 और 31 अगस्त को एवं दूसरा चरण 5 एवं 6 सितंबर को होगा।

कृषि विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के कुल आठ संस्करणों में करीब 85 लाख किसानों को प्रशिक्षण मिल चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना का ब्रेक नहीं लगता तो यह संख्या अधिक होती। इस बार एक करोड़ की संख्या पार होने की संभावना है।

योगी सरकार ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है। हर रबी एवं खरीफ के सीजन में न्यायपंचायत स्तर पर विभाग के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ किसानों को सीजनल फसल की उन्नत प्रजातियों, खेत की तैयारी बोआई का सही समय एवं तरीका और समय-समय पर फसल संरक्षण के उपायों की जानकारी देते हैं। देश और दुनियां में सराहे गए इस अभिनव पहल का फोकस कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थितियों में किसान को सहायता पहुंचाना है। जैसे कि तत्काल उपाय क्या करें? खाली खेतों में किसकी अतिरिक्त फसल ली जा सकती है? इनकी तैयारी से लेकर बेहतर प्रजाति एवं फसल संरक्षा के उपायों से किसानों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा कृषि कुंभ की तरह सरकार गांधी जयंती (दो अक्टूबर) को बड़ा कार्यक्रम करने की भी सोच रही है।

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान में गुणात्मक सुधार के लिए कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों के खाली पदों को छह महीने में भरने का लक्ष्य रखा है। इसी समयावधि में उच्च शिक्षा से हस्तांतरित हरदोई के महाविद्यालय को क्रियाशील करने, कृषि विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध शुगरकेन टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के पदों को सृजित कर क्रियाशील करने, कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के पदों के सृजन का भी लक्ष्य है।

लैब टू लैंड नारे को साकार करने में कृषि विश्वविद्यालयों से जुड़े कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल इस समय प्रदेश में 89 केवीके हैं। हर केंद्र के पास पर्याप्त बुनियादी संरचना है। अब सरकार इनके मूल्यांकन के मानक भी तय करेगी।

किसान अपने आसपास के प्रगतिशील किसानों को देखकर बेहतर और कुछ नया करने को प्रेरित हों, इसके लिए खरीफ के मौजूदा सीजन से ब्लॉक स्तर पर बनाए जाने वाले क्लस्टर्स (500 से 1000 हेक्टेयर) के लिए प्रति क्लस्टर के अनुसार एक-एक चैंपियन फार्मर्स, सीनियर लोकल रिसोर्स पर्सन, 2 लोकल रिसोर्स पर्सन और 10 कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाएगा।

प्रसार कार्य को और विस्तार देने के लिए लखनऊ स्थित राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान रहमानखेड़ा को सभी मंडलों, जिलों, ब्लॉकों एवं केवीके से जोड़कर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी ताकि ये संस्थान एक साथ एक लाख किसानों को प्रशिक्षण दे सके।

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) की शुरूआत 2017-18 के रबी सीजन से शुरू हुई थी। 2021-22 तक इसके आठ संस्करणों के दौरान करीब 85 लाख किसानों को अद्यतन खेती की बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस पर ब्रेक लग गया था। अब विभाग खरीफ के मौजूदा सीजन में इसका नवां संस्करण शुरू करने जा रहा है। इस बार प्रशिक्षित होने वाले किसानों की संख्या एक करोड़ को पार कर जाएगी।

--आईएएनएस

विकेटी/एसकेपी

Must Read: LAC पर हिंसक झड़पों का बहुत गहरा सार्वजनिक और राजनीतिक प्रभाव रहा: जयशंकर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :