IND vs WI 5th T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से रौंदा, 5-1 से जीती टी20 सीरीज, विंडीज मात्र 100 रनों पर ढेर
IND vs WI 5th T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 88 रनों से हराकर 5-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। आपको बता दें कि, इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी।
नई दिल्ली | IND vs WI 5th T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 88 रनों से हराकर 5-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। आपको बता दें कि, इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी।
श्रेयस अय्यर ने खेली 64 रनों की शानदार पारी
फ्लोरिडा में लॉडरहिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 189 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 64 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, दीपक हुड्डा 38 और कप्तान हार्दिक पांड्या के 28 रनों की बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 188 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- VIDEO:लोग चिल्लाते रहे, ट्रक दौड़ता रहा! : यूपी के मैनपुरी में सपा जिलाध्यक्ष की कार को घसीटता हुआ ले गया ट्रक ड्राइवर
वेस्टइंडीज मात्र 100 रनों पर ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मैच में बिल्कुल पस्त नजर आई। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 15.4 ओवर में 100 रनों पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओस सिर्फ सिमरन हेटमायर ने ही 56 रन बनाए।
रवि बिश्नोई ने झटके 4 विकेट
भारतीय टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं रवि बिश्नोई ने 4 विकेट झटके और अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए।
Must Read: आग बरसाती गेंदों के आगे बेबस वेस्टइंडीज टीम 50 रन से हारी, न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा मुकाबला
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.