आज निशा दाहिया पर नजर: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप : विनेश फोगाट का ब्रॉन्ज पर कब्जा, दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया है। विनेश फोगाट रिकॉर्ड बनाते हुए इस चैंपियनशिप में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप : विनेश फोगाट का ब्रॉन्ज पर कब्जा, दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी

नई दिल्ली । बेलग्रेड में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप  में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया है। विनेश फोगाट रिकॉर्ड बनाते हुए इस चैंपियनशिप में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। आपको बता दें कि, विनेश फोगाट ने हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीता था।

स्वीडन खिलाड़ी को 8-0 से हराया
विनेश फोगाट इस बार टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही मंगोलिया की खुलन बतखुयाग से हार गई और फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। लेकिन इसके बाद विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने स्वीडन की एमा जोना माल्मग्रेन को 8-0 से हराया। बता दें कि, इस प्रतियोगिता में बुधवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली विनेश ने इससे पहले 2019 में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

आज रहेगी निशा दाहिया पर नजर
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में आज सबकी निगाहें निशा दाहिया पर रहेगी। 68 किलाग्राम भारवर्ग में निशा दाहिया गुरुवार यानि आज ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए रिंग में उतरेंगी। 

ये भी पढ़ें:-  अंपायर असद रऊफ का कार्डियक अरेस्ट से निधन, पाकिस्तान क्रिकेट जगत में छाया शोक

Must Read: नीरज चोपड़ा के भाले ने ‘चांदी’ पर साधा निशाना, भारत को 19 साल बाद मिला सिल्वर मेडल

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :