IPL 2023: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने कप्तानी में बदलाव की अफवाहों को किया खारिज

फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, पंजाब किंग्स की कप्तानी में बदलाव को लेकर कुछ खेल न्यूज वेबसाइट ने खबरें प्रकाशित की थीं। हम यह बताना चाहते हैं कि टीम के किसी अधिकारी ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है।

आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने कप्तानी में बदलाव की अफवाहों को किया खारिज
IPL side Punjab Kings quash rumours on possible captaincy changes to the side.

मोहाली | 2014 के आईपीएल उपविजेता पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अगले सत्र के लिए कप्तानी में संभावित बदलाव की अफवाहों को बुधवार को खारिज कर दिया। इस सप्ताह के शुरू में मीडिया में इस बात की खबरें थीं कि 2022 में टीम के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल की जगह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो को कप्तान बनाया जा सकता है।

फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, पंजाब किंग्स की कप्तानी में बदलाव को लेकर कुछ खेल न्यूज वेबसाइट ने खबरें प्रकाशित की थीं। हम यह बताना चाहते हैं कि टीम के किसी अधिकारी ने ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया है।

आईपीएल 2022 सत्र की शुरूआत से पहले अग्रवाल को पंजाब किंग्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था जबकि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह जिम्मेदारी संभाली थी।

आईपीएल 2022 सत्र को अग्रवाल भूलना चाहेंगे क्योंकि बल्ले से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह 12 पारियों में 16.33 के औसत और 122.5 के स्ट्राइक रेट से 196 रन ही बना पाए थे। वह टीम के शीर्ष पांच रन स्कोरर में भी शामिल नहीं थे।

अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब छठे स्थान पर रही थी और आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-उप होने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी।

मौजूदा समय में महाराजा केएससीए टी 20 लीग में अग्रवाल ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 पारियों में 53.33 के औसत और 167.24 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाये हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं।

Must Read: रीस टोप्ले द हंड्रेड से हटे ताकि विश्व कप के लिए फिट रह सकें

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :