DGP Disc @9आईपीएस सहित 66 होंगे सम्मानित: Police में सराहनीय कार्य करने वालोें को प्रोत्साहन, सिरोही के 2 डिप्टी, 1 एएसआई, एक हैंड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल को डीजीपी डिस्क

66 पुलिए अधिकारियों की सूची डीजीपी डिस्क के लिए जारी कर दी गई। सूची में एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन सहित 9 आईपीएस अधिकारियों एवं 57 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

Police में सराहनीय कार्य करने वालोें को प्रोत्साहन, सिरोही के 2 डिप्टी, 1 एएसआई, एक हैंड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल को डीजीपी डिस्क

जयपुर ।
राजस्थान पुलिस में सराहनीय कार्य करने वालों का लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। गत सप्ताह जहां 66 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया, वहीं शुक्रवार देर रात एक ओर 66 पुलिए अधिकारियों की सूची डीजीपी डिस्क के लिए जारी कर दी गई। सूची में एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन सहित 9 आईपीएस अधिकारियों एवं 57 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया है। डीजीपी पुलिस एम एल लाठर ने शुक्रवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किए है। लाठर ने बताया कि चयन समिति के अनुशंसा के अनुसार पात्र 66 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के फल स्वरुप डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल के लिये चुना गया है। इनमें 9 आईपीएस, 11 आरपीएस, 4 पुलिस निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक, 6 एएसआई, 11 हेड कांस्टेबल एवं 17 कांस्टेबल शामिल है।
दिनेश एमएन, अंशुमन भोमिया सहित 9 आईपीएस
डीजीपी के आदेशों के मुताबिक अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान दिनेश एम एन,  उप महानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी अपराध शाखा जयनारायण, एसपी हनुमानगढ़ प्रीति जैन, एसपी झुंझुनू मनीष त्रिपाठी, सिविल राइटस पूजा अवाना, एसपी करौली मृदुल कच्छावा, डीसीपी वेस्ट जयपुर ॠचा तोमर एवं एसपी चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल।


सिरोही और रेवदर सीओ सहित 11 आरपीएस होंगे सम्मानित
सिरोही जिले के रेवदर सीओ नरेंद्र सिंह देवड़ा, सिरोही सीओ मदन सिंह सहित जोन अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, पाली के विपिन शर्मा व एटीएस जयपुर के हरिप्रसाद सोमानी को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा पुलिस उप अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, मनीष कुमार शर्मा, महावीर सिंह, किशोरी लाल, भवानी सिंह एवं आरपीएस प्रोबेशनर गरिमा जिंदल को भी सम्मानित किया जाएगा। 
प्रदेश के 4 पुलिस निरीक्षक और 8 उप निरीक्षक 
पुलिस निरीक्षक दिनेश चंद्र,  आजाद कलाम, राजेश कुमार एवं रामनिवास चेजारा को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। वहीं  पुलिस उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, मोहनलाल पोसवाल, रविंद्र सिंह, रामविलास विश्नोई, कृपाल सिंह, बाल कृष्ण, यदुवीर सिंह एवं अनिल कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा। 

शिवगंज थाने के विक्रम सिंह सहित 6 एएसआई और नरपत सिंह सहित 11 हेड कांस्टेबल को पुरस्कार
पुलिस की चयन समिति ने एएसआई मनोज कुमार राजपूत, शिवराज सिंह, विक्रम सिंह, राजवीर सिंह, घनश्याम सिंह एवं जय राम को डीजीपी डिस्क के लिए चुना है। वहीं हेड कांस्टेबल डोडी राम, पर्वत सिंह, चंद्रपाल, सुखविंदर, जितेंद्र शर्मा, करण पाल सिंह, रविंद्र सिंह, नरपत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, नरेंद्र सिंह एवं सचिन कुमार को भी अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। 
सिरोही के विरधा राम, चंद्र सिंह सहित 17 कांस्टेबल सम्मानित 
डीजीपी की सूची में सिरोही के दो कांस्टेबलों का नाम आया हैं। इनमें से एक शिवगंज पुलिस थाने का चंद्र सिंह तो दूसरा जीआरपी पुलिस थाने का विरधाराम का नाम शामिल है। इनके अलावा कांस्टेबल पुखराज, रोहिताश सिंह, रामप्रसाद, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, राजकुमार माण्डिया,राम लाल यादव, दिलीप सिंह, मोहन लाल, ओम प्रकाश, कैलाश, मनीष कुमार, जिलय सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, महावीर सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

Must Read: Jodhpur में पेपरफ्राई ने अपने मर्चेंट पार्टनर्स के साथ मिलकर दशक पुरानी साझेदारी का मनाया जश्न

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :