सिरोही विधायक का दौरा: सिरोही प्रशासन के डोर टू डोर सर्वे में वेलांनगरी और कालंद्री में आए सर्वाधिक कोरोना संक्रमित, बावजूद इसके कोरोना गाइड लाइन की नहीं हो रही पालना, विधायक ने कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश
सिरोही।
विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक से फोन पर बातचीत कर कहां कि होम क्वारेन्टाईन एवं कंटेनमेंट जोन के मामलों में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना में कोताही बरतने के कारण संक्रमण फैल रहा है। उन्होंने कालन्द्री एवं वेलांगरी क्षेत्र का दौरा कर फोन पर हालात बताए और व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए। लोढा ने प्रषासन के डोर टू डोर सर्वे में सर्वाधिक कोरोना लक्षण वाले इलाके कालंद्री व वेलांगरी ग्राम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान होम क्वारेंटाइन किए गए कोरोना संक्रमित लोग घर से बाहर आवागमन करते हुए नजर आए। जोन के भीतर रहने वाले नागरिक भी सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे थे।
अधिक खबरों के लिए https://firstbharat.in/ पर क्लिक करें
कालंद्री के कंटेनमेंट जोन में कही भी बेरिकेटिंग नहीं दिखी और न ही कोई पुलिस गार्ड, वहीं वेलांगरी भी कोई गार्ड नहीं दिखा। प्रधानाचार्य राजेश त्रिवेद्वी ने कहां कि हम मरीजों को समझाने का बहुत प्रयास करते है लेकिन वह मानते नहीं। लोढा ने ग्रामीणों से कहां कि संक्रमितों का घुमना आपके यहां मरीज बढ़ने व लक्षण ज्यादा नागरिकों में फैलने का सबसे बड़ा कारण है। लोगों के जीवन मरण का सवाल है। बुरा मान जाएगा इस बात से कोई लिहाज न करें, सख्ती रखें। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से सूचना दे। इससे पूर्व लोढ़ा ने वेलांगरी चिकित्सालय का निरीक्षण किया और प्रभारी डॉ घेवरचंद माली से जानकारी ली।
विधायक कोष से दी गई ईसीजी मशीन मिली कबाड़ में
विधायक संयम लोढा ने विधायक कोष से गत वर्ष प्रदान की गई ईसीजी मशीन के बारे में पूछा तो प्रभारी बता नहीं पाए कि कहां पडी है फिर पता चला कि स्टोर में कबाड के साथ रखी हुई है। लोढा ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को भी इसकी जानकारी दी एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार को पाबंद किया कि सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराये गए उपकरणों के उपयोग की वस्तुस्थिति मालुम कर अवगत कराये। उन्होने आउटडोर, इनडोर, डिलिवरी, टेस्टिंग इत्यादि की जानकारी ली। कंटेनमेंट जोन की मौके पर जाकर स्थिति देखी।
अधिक खबरों के लिए https://firstbharat.in/ पर क्लिक करें
कंटेनमेंट जोन हरिओम नगर पहुंचे विधायक
विधायक लोढा ने सिरोही के हरिओम नगर के कंटेनमेंट जोन का अवलोकन किया। जहां पर न तो बेरिकेटिंग लगाई गई, न ही कोरोना गाइड लाइन की कोई पालना की जा रही थी। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त महेन्द्र सिंह से कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देष दिए। लोढा नें मौजूद उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार को इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देष दिए।
अधिक खबरों के लिए https://firstbharat.in/ पर क्लिक करें
ब्रहमधाम कालंद्री में खुलेगा कोविड केयर सेन्टर
ब्रहमधाम कालंद्री के ट्रस्ट के आग्रह पर कोविड केयर सेन्टर शुरू करने का निर्णय लिया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पुरोहित, नटवर पुरोहित, ईश्वर पुरोहित व अन्य प्रतिनिधियों ने इस संबंध में प्रशासन से आग्रह किया था। विधायक संयम लोढा ने शुक्रवार को इस संबंध में मौका देखा और स्थान का चयन कर 50 बेड का कोविड सेन्टर खोलने का तय किया। यहां पर कोविड के सामान्य संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विवेक कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालंद्री के प्रभारी डॉ नरपतदान आदि भी साथ थे। इस अवसर पर सुरेश जुगनु, चेलाराम पुरोहित, ईश्वर पुरोहित, जेठाराम पुरोहित आदि मौजूद थे। लोढा ने ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पुरोहित व नटवर पुरोहित से फोन पर बातचीत कर उन्हें धन्यवाद दिया।
जिले के हर ब्लॉक में खुलेगा कोविड सेन्टर
विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से फोन पर बातचीत कर जिले के हर ब्लॉक में कोविड सेन्टर खोलने के निर्देष दिए। इस पर जिला कलेक्टर ने कहां कि व्यवस्था करने के साथ जिले के हर ब्लॉक में इस तरह का एक एक सेन्टर खोला जाएगा। कोविड सेंटर ब्लॉक स्तर पर खुलने से कोविड मरीजों को ईलाज में सुविधा मिलेगी वहीं उपचार के लिए दूर स्थान नहीं जाना पडेगा।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.