राज्यपाल ने विधानसभा में अभिभाषण दिया: सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने की राज्यपाल और मुख्यमंत्री की अगवानी
देश के इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का हुआ वाचन हुआ।

जयपुर | राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के छठे सत्र में अभिभाषण दिया। देश के इतिहास में पहली बार किसी विधानसभा में राज्यपाल ने सदन में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन किया।
राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के विधानसभा पहुँचने पर सरकारी मुख्य संचेतक डॉ महेश जोशी, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने अगवानी की।
इससे पहले राज्यपाल श्री मिश्र के बुधवार प्रातः 11 बजे अभिभाषण के लिए विधानसभा पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर व सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने उनका स्वागत किया।
विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल श्री मिश्र को आरएसी की बटालियन ने सलामी दी। राज्यपाल मिश्र को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। राज्यपाल श्री मिश्र ने 45 मिनट में पूरा अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल ने 11.05 बजे अभिभाषण पढ़ना शुरू किया और 11.50 बजे तक अभिभाषण पूरा किया।
Must Read: एसपी-आईजी तक पहुंच रहे वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.