सिंगापुर से प्रतिनिधि मंडल जयपुर में: ‘‘भाजपा को जानो‘‘ पहल की निरंतरता में सिंगापुर से प्रतिनिधि मंडल 19 से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर, सत्ता और संगठन के तालमेल का करेंगे अध्ययन

भाजपा को जानो पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राजधानी जयपुर पहुंच रहा हैं। यह प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा।

‘‘भाजपा को जानो‘‘ पहल की निरंतरता में सिंगापुर से प्रतिनिधि मंडल 19 से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर, सत्ता और संगठन के तालमेल का करेंगे अध्ययन

जयपुर, 18 नवंबर 2024। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझने के लिए अब विदेशों की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी भारत पहुंच रहे है।

भाजपा को जानो पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राजधानी जयपुर पहुंच रहा हैं।

यह प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा। 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ पार्टी के पदाधिकारी सहित करीबन 20 लोग राजधानी आएंगे।

यहां यह प्रतिनिधि मंडल भाजपा की कार्य प्रणाली को भी समझेगा। इस दौरान हमारी संगठनात्मक व्यवस्था और सरकारी योजनाओं को संगठन द्वारा आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। 


इस प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल हैं। चार संसद सदस्यों सहित, अन्य लोगों के साथ इसका नेतृत्व वरिष्ठ संचार और सूचना राज्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं।

Must Read: राजस्थान की राजनीति में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए कुछ राजनेता कर रहे है अमर्यादित कृत्य, राजस्थान की राजनीति पाक-साफ और शुचिता की राजनीति, यहां कानून सम्मत और आदर्श आचरण पेश करने की प्रथाः- रामलाल शर्मा

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :