प्री-बुकिंग शुरू: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी सनरूफ वाली कार, आज हुंडई करने जा रही लॉंचिंग, ये सब फीचर्स होंगे खास

कंपनी ने वेन्यू एन लाइन को स्पोर्टी लुक दिया है। ये आई20 एन लाइन की तरह ही होगी। कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू भी कर दी है। 

भारत की सड़कों पर दौड़ेगी सनरूफ वाली कार, आज हुंडई करने जा रही लॉंचिंग, ये सब फीचर्स होंगे खास

नई दिल्ली | कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी सबसे पॉपुलर कार वेन्यू को नए अंदाज में पेश करने जा रही है। जिसकी आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाद लॉंचिंग है। कंपनी ने अपनी इस नई ‘वेन्यू एन लाइन’ (Venue N Line) कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए है। कंपनी ने वेन्यू एन लाइन को स्पोर्टी लुक दिया है। ये आई20 एन लाइन की तरह ही होगी। कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू भी कर दी है। नई ‘Venue N Line' को 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि नई वेन्यू एन लाइन को मेटावर्स पर लॉन्च किया जाएगा। नई वेन्यू एन लाइन भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से मुकाबले को तैयार है।

ये भी पढ़ें:- कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, आज देश में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नई ‘Venue N Line’ कार में ये सब होगा खास

- नई वेन्यू के टॉप मॉडल में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक, बोस साउंड सिस्टम, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और कॉर्नरिंग लैंप होंगे।
- नई वेन्यू एन लाइन में डीसीटी और आईएमटी वर्जन में 1.0 टर्बाे पेट्रोल इंजन होगा।
- स्टैंडर्ड वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन रहेंगे।
- न्यू वेन्यू एन लाइन में नए ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, डुअल-टिप एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। - कार के फ्रंट फेंडर, टेलगेट और ग्रिल में भी ‘एन लाइन’ बैज दिख सकता है। 
- नई वेन्यू का इंटीरियर भी और ज्यादा प्रीमियम होगा। 
- नई वेन्यू के दो वैरिएंट एन6 और एन8 को लॉंच किया  जाएगा। 
- वेन्यू एन लाइन के 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉंच हो सकती है।
- नई वेन्यू के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम होगी।
- हुंडई की नई वेन्यू इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आएगी और इसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक के साथ 30 सेफ्टी फीचर्स भी होंगे। 
- इसमें तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मिलेंगे। 

ये भी पढ़ें:- शिवगंज ब्लॉक में विकास कार्याे पर 1500 करोड़ रूपए खर्च करेगा विसामो ट्रस्ट

Must Read: बैंक की लापरवाही से गल गए 42 लाख के नोट, कानपुर से चौंकाने वाला मामला

पढें बिज़नेस खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :