राजस्थान में 91.50 रुपए सस्ता: LPG सिलेंडर में 100 रुपये की भारी कटौती, जानें अब कितनी हो गई कीमत

LPG Cylinder Price: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सितंबर के महीने की शुरूआत के साथ ही कुछ राहत मिली है। महंगाई के बोझ से दबी जनता को आज से गैस सिलेंडर के दाम कुछ कम चुकाने होंगे।

LPG सिलेंडर में 100 रुपये की भारी कटौती, जानें अब कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली | LPG Cylinder Price: महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सितंबर के महीने की शुरूआत के साथ ही कुछ राहत मिली है। महंगाई के बोझ से दबी जनता को आज से गैस सिलेंडर के दाम कुछ कम चुकाने होंगे। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। राजस्थान में 91.50 रुपए की कटौती के बाद कर्मशियल गैस सिलेंडर अब 1910.50 रुपए में उपलब्ध होगा। 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में नहीं हुआ बदलाव
तेल कंपनियों ने केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा। ऐसे में इस कटौती का गृहणियों को कोई लाभ नहीं मिल सकेगा। घरेलु सिलेंडर उसी रेट में मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- आज से देश में बदल गए कई नियम, कुछ में राहत तो कुछ से कटेगी आम लोगों की जेब

19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इतनी हुई कमी
- दिल्ली में 91.50 रुपये
- मुंबई में 92.50 रुपये, 
- कोलकाता में 100 रुपये, 
- चेन्नई में 96 रुपये

ये भी पढ़ें:- तेलंगाना में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर महिला कार्यकर्ता से रेप का आरोप
 
अब इतनी हो गई सिलेंडर की कीमत
- दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी।
- मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1936.50 रुपये की जगह 1844 रुपये होगी।
- कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2095 रुपये की जगह 1995.5 रुपये होगी।
- चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2141 रुपये की जगह 2045 रुपये होगी।

Must Read: मोदी सरकार का देश की जनता के हित में बड़ा कदम, ब्रोकन राइस के निर्यात पर आज से प्रतिबंध

पढें बिज़नेस खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :