सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर: आज से देश में बदल गए कई नियम, कुछ में राहत तो कुछ से कटेगी आम लोगों की जेब
बिज़नेस
01 Sep 2022
आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है और कई चीजों में बड़े बदलाव हो गए हैं। जिसके चलते आम लोगों को कुछ चीजों में राहत मिली है तो कुछ में हुए बदलाव लोगों की जेब काटने वाले हैं।
नई दिल्ली | आज से सितंबर का महीना शुरू हो गया है और कई चीजों में बड़े बदलाव हो गए हैं। जिसके चलते आम लोगों को कुछ चीजों में राहत मिली है तो कुछ में हुए बदलाव लोगों की जेब काटने वाले हैं। आइए जानते हैं आज से क्या-क्या हुए नये बदलाव...
- पीएनबी में केवाईसी नही तो पैसों का लेन-देन बंद
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए भी केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। बैंक के अनुसार, सभी उपभोक्ताओं को अब 31 अगस्त से पहले अपनी
- यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना महंगा
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज से सफर करना महंगा हो जाएगा। 1 सितंबर से
- कार चालकों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के लिए 165 किलोमीटर की एक तरफ यात्रा करने के लिए 415 रुपये की जगह 437 रुपए देने होंगे।
- हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये। -सिक्स एक्सल वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये।
- अत्यअधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी नहीं तो किश्त नहीं
आज से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी के लिए बड़ी खबर है। जिन लाभार्थियों ने 31 अगस्त तक ई-केवाईसी नहीं कराई है उनको अगली किश्त नहीं मिलेगी, क्योंकि, आज से इसके नियम में परिवर्तन हो गया है। सरकार ने इस योजना के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।
- गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
महंगाई की मार झेल रहे लोगों को पेट्रोलियम कंपनियों ने राहत दी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में आज से कटौती कर दी है। जिसके अनुसार, रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई है।
- ऑडी कार होगी और महंगी
सितंबर से ऑडी की कार की कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है। नई कीमतें 20 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
- इंश्योरेंस एजेंट का कमीशन हुआ कम
आईआरडीएआई ने आज से जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव कर दिया है जिसके अनुसार, अब इंश्योरेंस एजेंट को 30-35 फीसदी की जगह 20 फीसदी कमीशन ही मिलेगा। इससे इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की प्रीमियम राशि में कमी आएगी।
Must Read: सोनी ने भारत में वायरलेस सबवूफर के साथ नया साउंडबार लॉन्च किया
पढें बिज़नेस खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.