केंद्र ने 5 जिलों के गठन को दी मंजूरी: गृह मंत्रालय ने इस प्रदेश के लिए 5 नए जिलों के गठन को दी मंजूरी, अब 7 जिलों वाले प्रदेश के विकास को मिलेगी गति

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के विज़न को साकार करने की दिशा में आज एक ओर कदम बढ़ाया है। मोदी सरकार के गृह मंत्रालय ने संघ शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए ज़िलों के गठन को मंज़ूरी दे दी है।

गृह मंत्रालय ने इस प्रदेश के लिए 5 नए जिलों के गठन को दी मंजूरी, अब 7 जिलों वाले प्रदेश के विकास को मिलेगी गति

जयपुर, 26 अगस्त 2024। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के विज़न को साकार करने की दिशा में आज एक ओर कदम बढ़ाया है। मोदी सरकार के गृह मंत्रालय ने संघ शासित प्रदेश लद्दाख में 5 नए ज़िलों के गठन को मंज़ूरी दे दी है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी के इस निर्णय से लद्दाख में 5 नए ज़िलो – ज़ंस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग का गठन किया जाएगा।

इससे इनमें प्रशासन के सुदृढ़ होने से स्थानीय लोगों को उनके द्वार पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। 5 जिलों के गठन के बाद अब लद्दाख में लेह और कारगिल को मिलाकर कुल 7 जिले हो जाएंगे।

लद्दाख क्षेत्रफल के हिसाब से एक बहुत बड़ा संघशासित प्रदेश है। अभी तक लद्दाख में दो जिले थे इनमें लेह और कारगिल था। लद्दाख भारत के सबसे कम जनसंख्या वाले भूभागों में से एक है।

अब नए जिलों के गठन के बाद केन्द्र सरकार तथा लद्दाख प्रशासन की सभी जनहित योजनाएं लोगों तक आसानी से पहुँच पाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय का यह निर्णय लद्दाख के सर्वांगीण विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 नए जिलों के गठन की “सैद्धांतिक स्वीकृति” देने के साथ ही गृह मंत्रालय ने लद्दाख प्रशासन को नए जिलों के गठन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के आंकलन के लिए समिति बनाने और 3 माह के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया है। 

Must Read: वन डॉक्टर वांग छुएहोंग की कहानी

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :