Delhi@ राजधानी के कोर्ट रूम में शूटआउट: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मार कर दी गई हत्या, पुलिस जवानों ने हमलावरों को किया ढेर
आज देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार हो गई। बदमाशों ने कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मार कर हत्या कर दी। हालांकि बाद में पुलिस जवानों ने दो हमलावरों को भी मार गिराया।
नई दिल्ली, एजेंसी।
आज देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court)में गैंगवार हो गई। बदमाशों ने कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitendra Gogi) की गोली मार कर हत्या कर दी। हालांकि बाद में पुलिस जवानों ने दो हमलावरों को भी मार गिराया। इस शूटआउट में तीन लोग मारे गए जबकि एक महिला वकील सहित चार लोग घायल हो गए। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि गोगी को आज कोर्ट में पेश किया गया था।
इसी दौरान कोर्ट में वकील की यूनिफॉर्म में पहले से मौजूद 2 शूटरों ने गोगी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और दोनों शूटरों को मार गिराया। मरने वाले एक शूटर पर 50 हजार रुपए का इनाम भी था। फायरिंग में गोगी को तीन गोलियां लगी थी, घटनाक्रम के बाद गोगी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई । जितेंद्र गोगी पर दिल्ली पुलिस ने 4 लाख रुपये का इनाम रखा था। वहीं हरियाणा पुलिस ने भी जितेंद्र गोगी पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था।
30 साल के गोगी का हुआ अंत
अपराधी जितेंद्र गोगी दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला था। मात्र 30 साल की उम्र में ही गोगी मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में आ गया। गैंगस्टर गोगी ने तिहाड़ जेल से ही दुबई के एक कारोबारी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। गोगी रंगदारी, फिरौती, सुपारी किलर जैसे काले कारनामों में सक्रिय था। गैंगस्टर गोगी 3 बार पुलिस की कस्टडी से भाग चुका था। गोगी 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की कस्टडी से आसानी से फरार हो गया। पिछले साल 3 मार्च को जितेंद्र गोगी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गया और गुरुग्राम से पुलिस ने उसे दबोच लिया। गोगी के साथ उसके कुख्यात शार्पशूटर कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मोई और कपिल उर्फ गौरव भी हत्थे चढ़ गए।
Must Read: 125 मामलों में शामिल हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.