Rajasthan में पायलट का शक्ति प्रदर्शन: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को, शक्ति प्रदर्शन में जुटे समर्थक, 10 लाख पौधे लगाने की तैयारी 

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को मनाया जाएगा। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा जोरों पर है कि इस बार पायलट जन्म दिन पर शक्ति प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस शक्ति प्रदर्शन का तौर तरीका बिल्कुल अलग होगा। सचिन पायलट के जन्मदिन पर उनके समर्थक पौधे लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर को, शक्ति प्रदर्शन में जुटे समर्थक, 10 लाख पौधे लगाने की तैयारी 

नई दिल्ली।
राजस्थान(Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot) का जन्मदिन 7 सितंबर को मनाया जाएगा। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा जोरों पर है कि इस बार पायलट जन्म दिन पर शक्ति प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस शक्ति प्रदर्शन का तौर तरीका बिल्कुल अलग होगा। सचिन पायलट(Sachin Pilot) के जन्मदिन पर उनके समर्थक पौधे लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। राज्य के ​हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 5,000 पौधे लगाने का टारगेट लिया गया है। वहीं पूरे प्रदेश में 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे।


पौधरोपण की तैयारी शुरू, छप गए पोस्टर
सचिन पायलट के जन्मदिन की तैयारी शुरू हो गई है। पायलट के समर्थक ग्राउंड पर तैयारियों में जुट गए। समर्थकों ने पौधरोपण(plantation) के लिए पोस्टर-बैनर(poster banner) भी तैयार कर लिए हैं। कई पोस्टर्स का सचिन पायलट ने ही विमोचन किया। सचिन पायलट पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के दौरे पर थे। इस दौरान CM के गृह क्षेत्र में उनके समर्थकों ने जिस अंदाज में स्वागत किया, उसके भी राजनीति में कई मायने निकाले जा रहे हैं। पायलट के जोधपुर(Jodhpur), बाड़मेर(Barmer), अलवर(Alwar) और दौसा के दौरे के दौरान भी समर्थकों की अच्छी भीड़ नजर आई थी।


जन्मदिन पर पर्यावरण बचाव का संदेश
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थकों ने इस बार पर्यावरण बचाने का संदेश(save environment message) देने के लिए इस पौधरोपण अभियान(Plantation drive) को चलाने का फैसला किया है। पेड़ लगाने के अभियान के पीछे भी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कोशिश बताई जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस तरह के स्थानीय अभियानों के जरिए लोगों का जुड़ाव ​सीधा ​पायलट से होता है। वहीं जन्मदिन के बाद सचिन पायलट नहरी क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रदेश के उत्तरी जिलों के दौरे की शुरूआत श्रीगंगानगर(Shri Ganga Nagar) से की जाएगी। 

Must Read: जमानत मिलते ही आजम खान पर फिर लगा केस, अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी! कहा- सरकार नहीं करना चाहती जेल से बाहर

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :