Shree Kshatriy Yuvak Sangh की हीरक जयंती: श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती समारोह में आसमा से बरस रहे थे पुष्प, ऐतिहासिक नजारा देख हर कोई आश्चर्यचकित

संघ की 75वीं जयंती के उपलक्ष में ऐतिहासिक आयोजन किया गया। समारोह में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने एक शब्द कहे थे कि न भूतो न भविष्यति।

जयपुर। 
गुलाबी नगरी बुधवार को केसरिया रंग में रंगी हुई नजर आई। मौका था श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती समारोह का। 
संघ की 75वीं जयंती के उपलक्ष में ऐतिहासिक आयोजन किया गया। समारोह में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने एक शब्द कहे थे कि न भूतो न भविष्यति। 
जी हां, हकीकत में भवानी निकेतन प्रांगण में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। 
बिना किसी राजनीतिक मकसद के पहली बार प्रदेश में इतनी अधिक संख्या में एक ही समाज के लोगों का एकत्र होना देशभर में चर्चा का विषय बन गया।


समारोह में चर्चा केसरिया ओढ़ने के हजारों की तादाद में उपस्थित क्षत्राणियों की भी हुई। 
इस बीच समारोह में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी चर्चा का विषय बना रहा। 
राजधानी में होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर समाज बंधुओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया। 
भामाशाहों की पहल से समारोह में चार चांद लग गए। 
जयपुर के सोहन सिंह नाथावत,विजय सिंह शेखावत,शक्ति सिं​ह परेवड़ी ओर से हीरक जयंती समारोह में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की  गई। 
समारोह में हेलिकॉप्टर ने चार बार उड़ान भर कर उपस्थित लोगों पर पुष्प बरसाए।

Must Read: नारणावास जागनाथ महादेव सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त , खतरे में सफर, पुखराज पराशर को सौंपा ज्ञापन

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :