जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सिरोही: जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सिरोही के AAO का आरोप GM ने कार्यालय में दी मां—बहन की गाली

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सिरोही कार्यालय में अधिकारी द्वारा कर्मचारी से गाली गलौच का मामला सामने आया है। केंद्र के एएओ ने महाप्रबंधक के खिलाफ उद्योग आयुक्त जयपुर को पत्र लिखकर शिकायत की है। एएओ ने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक ने कार्यालय में बुलाकर उसे मां—बहन की गाली दी।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सिरोही के AAO का आरोप GM ने कार्यालय में दी मां—बहन की गाली

सिरोही।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सिरोही कार्यालय में अधिकारी द्वारा कर्मचारी से गाली गलौच का मामला सामने आया है। केंद्र के एएओ ने महाप्रबंधक के खिलाफ उद्योग आयुक्त जयपुर को पत्र लिखकर शिकायत की है। 
एएओ ने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक ने कार्यालय में बुलाकर उसे मां—बहन की गाली दी। इतना ही नहीं, मारपीट के इरादे से हमला तक कर दिया। 
आरोप तो यह भी है कि पीड़ित को महाप्रबंधक द्वारा पिछले कुछ समय से  मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र सिरोही के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार खत्री ने केंद्र के महाप्रबंधक प्रताप सिंह राणावत के खिलाफ शिकायत की है। 
एएओ खत्री ने बताया कि 25 फरवरी को राणावत ने उसे कार्यालय में बुलाया था।
 इसके बाद उन्होंने उसे टाइप का कार्य करने के लिए ​निर्देशित किया। एएओ ने कनिष्ठ सहायक से टाइप कार्य करवाने के लिए कहते हुए कार्य करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेशों की फाइल राणावत को दिखाई गई।
 ​इसमें साफ लिखा हुआ था कि टाइप संबंधी कार्य कनिष्ठ सहायक करेगा। सहायक प्रशासनिक अधिकारी टाइप कार्य नहीं करेगा। इसके बाद जीएम राणावत ने नियमों की फाइल मूंह पर मारते हुए उससे गाली गलौच की। गाली गलौच के बाद मारपीट के लिए पीछे दौड़े।
एएओ ने आरोप लगाया कि जीएम द्वारा अनुसूचित जाति के कर्मचारी को बिना वजय परेशान किया जा रहा है। इन अधिकारी से उनकी जान को खतरा है।
 एएओ खत्री ने महाप्रबंधक राणावत के अधिन कार्य करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही महाप्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ अवकाश तक की स्वीकृति मांग ली। परिवादी ने इस मामले की प्रति सिरोही विधायक और मुख्यमंत्री के सहालकार संयम लोढ़ा तक को भेज दी। 

Must Read: नेताजी की होटल के चलते तहसीलदार ने नियमों को ताक में रखकर हरे पेड़ों पर चलवा ​दी कुल्हाडी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :