Sirohi@ विधायक की कालंद्री गांव को सौगात: सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कालंद्री गांव के लिए पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार कर भेजा सरकार को, 6 करोड़ 67 लाख की लागत शुरू होगा प्रोजेक्ट

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सिरोही तहसील में आयोजित शिविर में विधायक संयम लोढ़ा ने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। विधायक लोढ़ा ने कहां कि कालंद्री गांव के लिए जनता जल मिशन योजना में 6 करोड़ 67 लाख रुपए की पेयजल योजना राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है।

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कालंद्री गांव के लिए पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार कर भेजा सरकार को, 6 करोड़ 67 लाख की लागत शुरू होगा प्रोजेक्ट

सिरोही।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सिरोही तहसील में आयोजित शिविर में विधायक संयम लोढ़ा ने ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक लोढ़ा ने कहां कि कालंद्री गांव के लिए जनता जल मिशन योजना (Janata Jal Mission Scheme) में 6 करोड़ 67 लाख रुपए की पेयजल योजना राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। इसके लिए गुढा नदी में पेयजल स्त्रोत्र प्रस्तावित किए गए। इसके साथ ही तत्काल राहत प्रदान करने के लिए वराल बांध में दो ट्यूबवेल खोदकर पानी कालंद्री लाने का प्रस्ताव कंटीनजेंसी में राज्य सरकार को भेजा गया है।


कालंद्री के चारों ओर सड़कों के विस्तार का कार्य
विधायक संयम लोढ़ा(MLA Sanyam Lodha) ने ग्रामीणों को बताया कि कालंद्री को चारों तरफ से जोड़ने वाली सभी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। सिरोही, कांलद्री, मोहब्बत नगर एवं कालंद्री, मोहब्बतनगर, नून, फूंगनी, मडिया, हालीवाडा सिलदर तथा कालंद्री, चडुवाल, तंवरी, सनपुर सड़क को भी चौड़े करने के कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इससे कांलद्री के चारों तरफ की सड़के चौड़ी होगी। विधायक लोढा ने कहां सरकार आपके गांव तक इसीलिए आई है ताकि आपकी प्रत्येक समस्या का समाधान हो सके। सरकार सभी महत्वकांशी योजनाओं के तहत प्रत्येक ग्रामीण को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। विधायक लोढ़ा ने शिविर में 50 पट्टे, शुद्विकरण के 12 प्रकरण, नाम सम्माजन जनक खाता शुद्विकरण के 1058, नामांतरण 715, रास्ते अतिक्रमण 4 प्रकरण, जमाबंदी नकल 724, भूमि प्रमाण पत्र 8 वितरित किये। इस अवसर पर कालंद्री सरपंच महिपाल सिंह देवडा, उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बेहडिया, विकास अधिकारी रानू इंकिया, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विवेक जोशी, महिला जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा, रेवदर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र सिंह सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर परिषद की ओर से सर के एम स्कूल मे आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में विधायक संयम लोढा ने पहुंचकर शहरवासियों को प्रमाण पत्र व पट्टों का वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक लोढा ने अशोक कुमार को नामांतरण प्रमाण वितरित किया। इस अवसर पर नगर परिषद के आरओ सुरेश जीनगर, कनिष्ठ अभियंता भरजी, पंकज कंसारा, विद्युत विभाग असलम खान, सुशील पुरोहित सहित जलदाय विभाग, नर्सिंग विभाग, आंगनबाडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शहरी विकास योजना मिशन के कर्मचारी मौजूद रहे।

Must Read: प्रेमिका से मिलने भाई के नाते ससुराल आता प्रेमी और फिर... दुल्हन हम ले जाएंगे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :