इंग्लैंड की टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त : इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हराया, बटलर की शानदार पारी ने बदली मैच की तस्वीर

इंग्लैंड ने मंगलवार को टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम ने 5 टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन उन पर जोस बटलर की फिफ्टी भारी रही।

इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से हराया, बटलर की शानदार पारी ने बदली मैच की तस्वीर

अहमदाबाद, एजेंसी। 
इंग्लैंड ने मंगलवार को टीम इंडिया को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम ने 5 टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए, लेकिन उन पर जोस बटलर की फिफ्टी भारी रही। ओपनर बटलर ने 52 बॉल पर 83 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जिताया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया की अपने घर में पहले बैटिंग करते हुए पिछले 10 टी-20 में यह 7वीं हार है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 10 जनवरी 2020 में पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी। तब पुणे में खेले गए टी-20 में श्रीलंका को हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 158 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो 40 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड टीम ने 5 टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला इंडिया टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे।
बटलर मैन ऑफ द मैच
157 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की। टीम ने 23 रन पर पहला विकेट गंवाया। ओपनर जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया।
यहां से ओपनर बटलर ने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 बॉल पर 58 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। इंग्लैंड को 81 रन पर दूसरा झटका लगा। स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मलान को स्टंप आउट किया। मलान 18 रन ही बना सके। बटलर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 बॉल पर 77 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई।

Must Read: देश के कई राज्यों में कोरोना के हालात बद से बदतर, ऑक्सीजन कमी के चलते रेलवे चलाएगा "ऑक्सीजन एक्सप्रेस"

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :