केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे: यहां 15 अगस्त को सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिलने लगी धरती, घबराकर घरों से बाहर दौड़े लोग
Earthquake in Chamba: जहां एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का समारोह मना रहा है वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला 15 अगस्त पर भूकंप के झटकों से धूज उठा। चंबा में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
शिमला | Earthquake in Chamba: जहां एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का समारोह मना रहा है वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला 15 अगस्त पर भूकंप के झटकों से धूज उठा। चंबा में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद घबराए लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर दौड़ पड़े।
ये भी पढ़ें:- सड़क पर तड़पड़ाते रहे: राजस्थान में बड़ा हादसा, रामदेवरा जा रहे 10 पैदल श्रद्धालुओं को ट्रेलर ने कुचला, 5 की मौत, कई घायल
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले और उसके आसपास के क्षेत्र में सुबह 7ः10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई और भूकंप का केंद्र चंबा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में रहा। भूकंप के झटके महसूस होने पर घरों में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। हालांकि, भूकंप के झटकों की तीव्रता कम रही। जिससे किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंच नहीं पहुंचा है।
Must Read: पैर टूटने के बाद भी शिल्पा शेट्टी ने नही छोड़ा अपना योगाभ्यास
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.