India Covid 19 Updates Today: देश में नए संक्रमणों के बीच कोरोना से राहत, आज सामने आए 9 हजार 531 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9 हजार 531 नए मामले सामने आए हैं। घटते मामलों के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी लाख से नीचे आ गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 97 हजार 648 सक्रिय मामले है।

देश में नए संक्रमणों के बीच कोरोना से राहत, आज सामने आए 9 हजार 531 नए मामले

नई दिल्ली |  India Covid 19 Updates Today: देश में सामने आ रहे नए-नए संक्रमणों ‘मंकीपॉक्स’ और ‘टोमैटो’ वायरस के बीच कोरोना के नए मामलों में पिछले दो दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है जो कि, स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी राहत की खबर है। लेकिन फिर भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि, कई राज्यों में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9 हजार 531 नए मामले सामने आए हैं। घटते मामलों के साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी लाख से नीचे आ गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 97 हजार 648 सक्रिय मामले है।

ये भी पढ़ें:- जयपुर में झमाझम: राजस्थान के 10 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, गांधी सागर बांध के 8 गेट, कोटा बैराज 10 गेट खोले

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid 19 Updates
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 43 लाख 48 हजार 960
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 368
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 37 लाख 23 हजार 944
अभी कुल एक्टिव केस - 96 हजार 648
अबतक कुल टीकाकरण - 210 करोड़ 02 लाख 40 हजार 361

ये भी पढ़ें:- Rajouri Terrorist Attack: 10 दिनों से मौत से जंग लड़ रहा राजस्थान का एक और लाल ‘सतपाल सिंह’ शहीद, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 942 मामले सामने आए है और 1,360 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि शनिवार को दिल्ली में 1109 मामले सामने आए थे। दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 5,141 रह गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 19,93,823 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 26,420 लोगों की मौत हो गई है। 

Must Read: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- नमाज पढ़ने से लोगों को नहीं रोका जाएं

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :