भारत: वडोदरा में सीएनसीडी टीम पर महिला सदस्यों ने किया हमला

यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब आवारा पशुओं की समस्या को लेकर हाई कोर्ट ने सीएनसीडी की आलोचना की जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अदालत ने आवारा पशुओं को घातक दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

वडोदरा में सीएनसीडी टीम पर महिला सदस्यों ने किया हमला
women members of Pastoralists trying to free cattle from CNCD team members catch
वडोदरा, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के वडोदरा में अजवा रोड पर घूमते हुए आवारा मवेशियों को पकड़ने गई पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम पर कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया और दो मवेशियों को मुक्त करा लिया।

यह घटना बुधवार को उस समय हुई, जब आवारा पशुओं की समस्या को लेकर हाई कोर्ट ने सीएनसीडी की आलोचना की जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई। अदालत ने आवारा पशुओं को घातक दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएनसीडी अधिकारी राजेश राघवन ने बापोड़ थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अधिकारी ने आरोप लगाया है कि अजवा रोड पर घूम रहे आवारा मवेशियों को हम पकड़ रहे थे। टीम ने तीन मवेशियों को तब पकड़ा जब चार से पांच महिलाओं ने टीम पर हमला किया। सौभाग्य से, टीम का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ, महिलाओं और सीएनसीडी टीम के बीच हाथापाई हुई, इस दौरान उन्होंने टीम के कब्जे से दो गायों को मुक्त कराया।

पुलिस ने स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, लोक सेवकों को कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने और सशस्त्र खतरनाक हथियार रखने का आरोप लगाया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक अर्जुनसिंह कर रहे हैं।

सीएनसीडी की टीमें गुरुवार को अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत और जामनगर में सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं।

--आईएएनएस

एचके/एसकेपी

Must Read: जबलपुर में चचेरी बहन को हवस का शिकार बनाया, हत्या की और शव दफनाया

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :