आईपीएल में आज डीसी का मुकाबला एमआई से : चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (एमआई) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आज चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chepak Stadium) में खेला जाएगा। बात करें पिछले सीजन की तो दोनों टीम के बीच 4 मैच खेले गए थे। हर बार मुंबई (Mumbai Indians ) ने दिल्ली (Delhi Capitals ) को शिकस्त दी थी। पिछला फाइनल भी दोनों के बीच खेला गया था, इसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी। दिल्ली तब पहली बार फाइनल खेली थी। ऐसे में वह मुंबई से उस हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमें इस सीजन में अपना पिछला मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और एमआई के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दोनों ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
पंत की IPL में पहली बार कप्तानी
पंत आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, जबकि रोहित अपनी टीम को सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जिता चुके हैं। मौजूदा सीजन में दोनों टीम के बीच यह पहली टक्कर है। अब तक मुंबई और दिल्ली ने 3-3 मैच खेले हैं। इसमें दोनों ही टीम ने 2-2 जीते और 1-1 हारे हैं। बैटिंग में दिल्ली की टीम मौजूदा सीजन में सबसे अच्छी रही है। उसके ओपनर शिखर धवन के पास ऑरेंज कैप (Orange Cap) है। धवन ने अब तक 186 रन बनाए हैं। उनका साथ देने वाले पृथ्वी शॉ भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, मुंबई टीम के ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक अब भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। दिल्ली टीम में तीसरे नंबर पर कप्तान पंत आते हैं। उनके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स और ललित यादव का नंबर आता है। जबकि मुंबई टीम में नंबर-3 पर सूर्यकुमार आते हैं। उनके बाद ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड और कु्रणाल पंड्या का नंबर आता है।
Must Read: चैन सिंह ने राष्ट्रीय शूटिंग चयन ट्रायल में अकादमी शूटिंग रेंज 50 मीटर राइफल प्रोन टी5 का खिताब जीता
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.