Social Work: जीवास फाउण्डेशन और महावीर विकलांग सहायता समिति से उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व निशक्त जन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने महावीर विकलांग सहायता समिति और जीवास फाउण्डेशन के इस कदम को सराहनीय बताया। भारतीय  विमानपतन प्राधिकरण के स्वतंत्र सदस्य रविंद्र सिंह बालावत ने भी ऐसे आयोजनों की जरूरत बताते हुए अपनी बात रखी।

जीवास फाउण्डेशन और महावीर विकलांग सहायता समिति से उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे

 जालोर में दो दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर शुरू

जालोर | जिला मुख्यालय स्थित नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ जालोर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जोधपुर के तत्वाधान में जीवास फ़ाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग सहायता शिविर गुरुवार सुबह प्रारंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरण किए गए।

डॉ. वैभव भंडारी ने बताया कि शिविर का उद्धघाटन पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धनाराम पुरोहित, भारतीय  विमानपतन प्राधिकरण के स्वतंत्र सदस्य रविंद्र सिंह बालावत, जोधपुर समिति से हुक्मीचंद मेहता, रमेश जैन, सांवलाराम देवासी और जीवास फाउण्डेशन के अध्यक्ष मनोहर सिंह भाटी रामासिया ने किया। 

155 दिव्यांगजनों को लिया लाभान्वित 

शिविर में 17 कृत्रिम पांव, 15 केलिपर, 20 व्हील चैयर, 32 कान की मशीन, 48 ट्राई साइकल, छड़ी 8 और 15 बैसाखी निशुल्क वितरित की गयी।

उपकरण पाकर खिले चेहरे
दिव्यांगों में इस आयोजन को लेकर अनूठा उत्साह नजर आया। महावीर विकलांग सहायता समिति और जीवास फाउण्डेशन के सदस्य कई दिनों से इस शिविर की तैयारियों में जुटे हुए थे।

आयोजकों के अनुसार शुक्रवार को भी शिविर में दिव्यांगों की सहायता के लिए उपकरण वितरित किए जाएंगे।

शिविर में  ख़ीवसिंह राजपुरोहित, वैभव सोनी, रविंद्र सिंह भाटी रामासिया, खुशहाल जैन,पारस गहलोत, दीपक परिहार, अंकित जैन, गज सिंह, प्रकाश चौधरी, चेतन गिरी, कृपाल सिंह, अजय लिलावत, बबलेश गोयल, प्रमोद आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।

श्रेष्ठ प्रयास
शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व निशक्त जन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने महावीर विकलांग सहायता समिति और जीवास फाउण्डेशन के इस कदम को सराहनीय बताया। भारतीय  विमानपतन प्राधिकरण के स्वतंत्र सदस्य रविंद्र सिंह बालावत ने भी ऐसे आयोजनों की जरूरत बताते हुए अपनी बात रखी।

Must Read: आम जनता की गाढ़ी कमाई से हुआ कवि सम्मेलन, जनता आई नहीं, कुमार विश्वास ने गाए पुराने परिचित एसडीएम और सरकार के गीत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :