घर के पास खेत में थे दोनों: पति-पत्नी द्वारा खेत में की गई ऐसी करतूत, जिसमें पति की हो गई मौत, पत्नी का वनज ज्यादा होने से बच गई
आगरा से करीब 50 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी के गिलोय गांव का है। जहां पति-पत्नी ने खेत में जाकर पेड़ से रस्सी बांधी और फांसी लगा ली, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। कपल की इस हरकत से पति की तो फंदे से झूलकर मौत हो गई,
आगरा | यूपी के आगरा में पति-पत्नी द्वारा खेत में की गई एक ऐसी करतूत सामने आई है जिसमें पत्नी का वनज ज्यादा होने के चलते पति की मौत हो गई। यह मामला आगरा से करीब 50 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी के गिलोय गांव का है। जहां पति-पत्नी ने खेत में जाकर पेड़ से रस्सी बांधी और फांसी लगा ली, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। कपल की इस हरकत से पति की तो फंदे से झूलकर मौत हो गई, लेकिन पत्नी का वनज ज्यादा होने से रस्सी उसका वेट सहन नहीं कर पाई और टूट गई और वह नीचे गिर गई।
घर के पास स्थित खेत में गए थे दोनों मरने
जानकारी के अनुसार, 54 साल का किसान पति मानसिंह उर्फ कलुआ और उसकी 50 साल की पत्नी संता देवी ने अपने घर के पास स्थित एक खेत में पेड़ पर रस्सी बांधी और आत्महत्या करने के लिए दोनों लटक गए। ऐसे में पति तो फंदे से लटका रह गया, लेकिन भारी भरकम होने के कारण पत्नी के गले में लगी रस्सी टूट गई और वह मरने से बच गई।
ये भी पढ़ें:- दुर्घटना की आशंका: भीनमाल में हो रहे घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
महिला के गले में बंधी रह गई रस्सी
रस्सी टूटने के बाद महिला के गले में बंधी रह गई। बदहवास हालत में जब महिला घर की तरफ दौड़ी तो रास्ते में दो पुलिसकर्मी ने उसे देखा और गले से रस्सी खोली। तब जाकर महिला ने पूरी करतूत बताई। जिस पर पुलिसकर्मी उसके पति के पास पहुंचे। लेकिन तब तक उसका पति मानसिंह तो मर चुका था। महिला को अस्पताल में भिजवाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
गृह कलेश के कारण उठाया दोनों ने ये कदम
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी में बनती नहीं थी और दोनों हर वक्त झगड़ते रहते थे। इनके चार बच्चे हैं जिनकी शादी हो चुकी है। ऐसे में दोनों ने ही आत्महत्या करनी की सोच ली और फांसी लगा ली। लेकिन जिसकी मौत थी वह तो चला गया और जिसकी जिंदगी बाकी थी वह रह गया।
Must Read: यूपी में ग्राम प्रधान ने दलित व्यक्ति को जूतों से पीटा
पढें उत्तर प्रदेश खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.