उत्तर प्रदेश : बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच के लिए योगी सरकार ने कमेटी बनाई
श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में जब घटना हुई, उस समय मंदिर की ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त के तीन वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारी और उनके परिवार मंदिर की बालकनी से दर्शन कर रहे थे।
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
इस कमेटी का नेतृत्व पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह करेंगे।
समिति उन परिस्थितियों की जांच करेगी, जिनमें घटना हुई थी और यह भी सुझाव देगी कि इस घटना को दोबारा होने से कैसे रोका जाए।
मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे।
VIPs enjoy the view from a spacious balcony. A tragedy unfolding right below. At least 2 persons died of suffocation and 6 were injured during Janmashtami celebrations yesterday at the Banke Bihari temple in Mathura pic.twitter.com/mty6e1Lkhb
— Sanjay Kishore (@saintkishore) August 20, 2022
कमेटी अपनी जांच पूरी कर 15 दिन के अंदर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस घटना पर आदेश जारी किया है।
जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में मची भगदड़ में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में जब घटना हुई, उस समय मंदिर की ऊपरी मंजिल पर जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त के तीन वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
अधिकारी और उनके परिवार मंदिर की बालकनी से दर्शन कर रहे थे।
घटना के वक्त कथित तौर पर मंदिर का एक निकास द्वार बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
Must Read: यूपी के 64 जिलों में बारिश कम, सूखा जैसे हालात घोषित करना जल्दबाजी
पढें उत्तर प्रदेश खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.