New Zealand महज 1 केस देशभर में लॉकडाउन: न्यूजीलैंड में 6 माह बाद मिला कोरोना संक्रमित 1 केस, देशभर में लॉकडाउन किया लागू
जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना की दूसरी लहर से परेशान था, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस महामारी से उभर चुका था। अब करीब 6 माह बाद न्यूजीलैंड में महज 1 कोरोना संक्रमित केस आने के बाद देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस शहर में कोरोना पॉजिटिव आया है,
नई दिल्ली, एजेंसी।
जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना की दूसरी लहर से परेशान था, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड(New Zealand)इस महामारी से उभर चुका था। अब करीब 6 माह बाद न्यूजीलैंड में महज 1 कोरोना संक्रमित(corona infected) केस आने के बाद देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस शहर में कोरोना पॉजिटिव आया है, वहां 7 और देश के अन्य शहरों में 3 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। जानकारी के मुताबिक न्यूजीलैंड सरकार(New Zealand Government) ने ऑकलैंड शहर में एक व्यक्ति की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया। न्यूजीलैंड में अब 6 महीने बाद किसी व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में ऑकलैंड में एक सप्ताह जबकि देश के बाकी हिस्सों में तीन दिन का लॉकडाउन रहेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) के मुताबिक जिस व्यक्ति में कोरोना पाया गया है उसमें डेल्टा वैरिएंट हो सकता है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति ऑकलैंड के तटीय कस्बे कोरोमेंडेल भी गया था। ऐसे में इस कस्बे में सात दिन के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।
कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से हो पालना: पीएम
कोरोना संक्रमित केस आने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न(Prime Minister Jacinda Ardern) ने गाइड लाइन की सख्ती से पालना के निर्देश दिए है। पीएम जेसिंडा ने कहा कि यहां लेवल-4 नियम लागू किए जा रहे हैं। नियम चार के तहत कोरोना गाइडलाइन की सबसे सख्त शर्तें लागू की जाती हैं। स्कूल, ऑफिस और कारोबार सभी बंद रहेंगे। जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। जेसिंडा ने कहा कि हमने इस तरह की चीजों के लिए पहले से तैयारी कर रखी है। अगर आप शुरुआत में ही सख्ती से नियम लागू करते हैं तो इसका फायदा अवश्य मिलेगा। PM जेसिंडा ने कहा कि हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश की सीमाओं पर पिछले दिनों जो केस सामने आए थे वो डेल्टा वैरिएंट के ही थे, ऐसे में सख्ती करना अति आवश्यक है। न्यूजीलैंड ने अपनी सीमाओं पर सख्त निगरानी रखी है। इसी वजह कि कोई भी पॉजिटिव मरीज देश नहीं पहुंच पाया था। एक लिहाज से यहां की तमाम सीमाएं बंद कही जा सकती हैं।
Must Read: एससीओ सदस्यों के सुरक्षा सम्मेलन संबंधी सचिवों का 17वां सम्मेलन आयोजित
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.