Communal Tension: मध्य प्रदेश के नीमच में दो समुदाय आमने-सामने, तनाव के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद अब नीमच में तनाव की खबरें सामने आ रही है। यहां सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया।

मध्य प्रदेश के नीमच में दो समुदाय आमने-सामने, तनाव के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144 लागू

नीमच | मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद अब नीमच में तनाव की खबरें सामने आ रही है। यहां सोमवार रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया। ऐसे में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। तनावपूर्ण माहौल के चलते इलाके में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों की तलाश में जुटे हैं।

गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी
खबरों के अनुसार, नीमच के पुरानी कचहरी इलाके में दो समुदायों के बीच जबरदस्त तरीके से पत्थरबाजी हो गई। इस दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं कर दी। उपद्रव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। 

ये भी पढ़ें:- ज्ञानव्यापी मस्जिद का सर्वे पूरा, शिवलिंग मिलने के बाद कोर्ट का आदेश, केवल 20 लोग ही कर सकेंगे नमाज अदा

हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवाद
खबरों की माने तो ये इलाके में विवाद हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुआ। दरअसल, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि दरगाह की जगह मंदिर का निर्माण किया गया है। ऐसे में नाराज लोगों में आपसी बहस के बाद टकराव हो गया। वहीं, पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा थे उनमें बहसबाजी हो रही थी इसलिए दोनों पक्षों को कंट्रोल रूम बुलाया गया था, तभी कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी कर दी। 

ज्ञानवापी पर राजनीति! : महबूबा मुफ्ती बोलीं- वे हमारी मस्जिदों के पीछे पड़े हैं 'इनको मस्जिद में ही मिलता है भगवान ...ये भी पढ़ें:-

Must Read: कूल्हे की सर्जरी के 3 महीने बाद, राज ठाकरे फिर से एक्शन में

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :