राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जालोर: राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालोर के अध्यक्ष बने चंदन सिंह चंपावत

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालोर के चुनाव में चंदन सिंह चंपावत को अध्यक्ष बनाया गया। चुनाव अधिकारी निंबाराम चौधरी, तेजाराम चौधरी एवं पर्यवेक्षक जयनारायण परिहार व गणपतसिंह राठौड़ के सानिध्य में चुनाव कराए गए।

राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालोर के अध्यक्ष बने चंदन सिंह चंपावत

जालोर।
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला जालोर के चुनाव में चंदन सिंह चंपावत को अध्यक्ष बनाया गया। चुनाव अधिकारी निंबाराम चौधरी, तेजाराम चौधरी एवं पर्यवेक्षक जयनारायण परिहार व गणपतसिंह राठौड़ के सानिध्य में चुनाव कराए गए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चुनाव के लिए मतदाता सूची लगाई गई।


इसके बाद प्रत्याशियों से आवेदन लिए गए तथा आवेदन वापस लेने का समय पूर्ण होने के बाद लोकतांत्रिक प्रणाली से मतदान प्रारंभ हुआ।
शारीरिक शिक्षकों द्वारा मतदान पूर्ण होने के बाद चुनाव अधिकारी व पर्यवेक्षकों द्वारा प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना प्रारंभ की गई।
इसमें अध्यक्ष पद पर चंदनसिंह चंपावत शारीरिक शिक्षक पांडगरा तथा सचिव पद पर गणपतसिंह मंडलावत भवरानी शारीरिक शिक्षक पांणवा को निर्वाचित किया गया। 
वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अशोक दिवाकर और उपाध्यक्ष पद पर रघुनाथ राम, विनीत शर्मा, रमेश कुमार व राजूराम सारण का निर्वाचन किया गया।


निर्वाचन के बाद मंगलसिंह, निवर्तमान अध्यक्ष दीपक रीडमलोत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास , रुखमन सिंह , घेवरचंद, शंकराराम डारा, पूनमचंद, जगदीश साहू, महिपालसिंह, अर्जुनसिंह, आसु राम, सूरजपाल सिंह, जगतसिंह, जगदीश बिश्नोई , दौला राम , पोला राम  खंगार सिंह , जितेंद्र सिंह , अंगूरी धांधल , सुनीता बुरड़क सहित विभिन्न शारीरिक शिक्षकों द्वारा शारीरिक शिक्षक संघ के हित में कार्य करने की अपील की।


नवनिर्वाचित सचिव मंडलावत ने सभी के साथ सहयोग करते हुए मिलकर शारीरिक शिक्षा एवं खेल व खिलाड़ी के हित में कार्य करने का आह्वान करते हुए कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। 
वहीं अध्यक्ष चन्दन सिंह चंपावत  ने सभी को साथ लेकर चलने का विश्वास देते हुए जालोर को नई ऊंचाइयां प्रदान करने का विश्वास दिलाया। 
इस दौरान भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, आहोर, जालोर, सायला, सरनाऊ, चितलवाना व सांचौर सहित जिले भर के सैकड़ों शारीरिक शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Must Read: Indian Navy के 22वें मिसाइल वेसल्स स्क्वाड्रन को राष्ट्रपति मानक किया प्रदान, राष्ट्रपति ने बताया शिवाजी को श्रद्धांजलि

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :