राजस्थान दिवस पर राजस्थान उत्सव: राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सिरोही जिला मुख्यालय पर रन फॉर राजस्थान दौड़, पुलिस महकमे के अधिकारी नदारद

सिरोही जिला प्रशासन की ओर से राजस्थान उत्सव के तहत रन फॉर राजस्थान का आयोजन, सिरोही एसपी, एएसपी यहां तक की डिप्टी तक उत्सव में नहीं हुए शामिल। जिले भर में पुलिस के अधिकारियों की अनुपस्थिति रही चर्चा में !

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में सिरोही जिला मुख्यालय पर  रन फॉर राजस्थान दौड़, पुलिस महकमे के अधिकारी नदारद

सिरोही।
राजस्थान दिवस पर राजस्थान उत्सव का आयोजन यूं तो प्रदेशभर हो रहा हैं, लेकिन प्रदेश का सीमावर्ती जिला सिरोही का उत्सव आज सुर्खियां बटौर रहा है। सिरोही जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय पर रन फॉर राजस्थान दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाने के बाद स्वयं कलेक्टर साहब के साथ प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया, लेकिन राजस्थान दिवस के आयोजन में पुलिस महकमे के अधिकारियों की अनुपस्थिति आज दिन भर चर्चा का विषय रहा। सिरोही पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस उपाधीक्षक साहब तक को इस आयोजन में शामिल होने तक का समय नहीं मिला। बहरहाल, रन फॉर राजस्थान में प्रशासन के साथ स्थानीय लोग, महिलाएं, बुजुर्गों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी 
सिरोही जिला मुख्यालय के अंहिसा सर्कल पर रन फाॅर राजस्थान दौड को जिला कलेक्टर डाॅ. भंवर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर डॉ भंवर लाल  स्वयं भी इस दौड में शामिल हुए। यह दौड अंहिसा सर्कल से प्रांरभ होकर नया बस स्टेण्ड, सदर बाजार, सरजावाव गेट, मुख्य बाजार, पैलेस रोड होते हुए पुनः अंहिसा सर्कल पर जाकर समाप्त हुई।


इस मौके पर डीएम भंवर लाल ने शौर्य, साहस, त्याग व बलिदान के गौरवशाली इतिहास से परिपूर्ण भूमि “राजस्थान” के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


      इस मौके पर एडीएम कालूराम खौड, उपखंड अधिकारी रमेशचन्द्र, तहसीदार निरजा कुमारी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण- कार्मिकगण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक व शारीरिक शिक्षक, छात्र-छात्राएं स्काउट, एनसीसी, खेल अधिकारी , पार्षदगण, समाजसेवी प्रकाश प्रजापत, नरेन्द्रसिंह डाबी, संजय अग्रवाल, डेयरी बूथ के सदस्य मुख्तियार खान समेत अन्यजन मौजूद थे। इसके बाद आई लव सिरोही सेल्फी पॉइंट पर कच्छी घोडी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इनकी अनु​पस्थिति चर्चा का विषय 
रन फॉर राजस्थान में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा व अमरसिंह, पुलिस उपाधीक्षक पारसराम चौधरी व दिनेश कुमार , कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित अनुपस्थिति रहे। यहां आप को बता दें कि इस दौड़ के आयोजन, रूट की जानकारी के साथ उपखंड अधिकारी सिरोही की ओर से कलेक्टर के नाम पत्र प्रेषित करते हुए प्रतिलिपी सिरोही एसपी, एएसपी सहित तमाम सरकारी अधिकारी व संबंधित विभाग के नाम भेजी गई थी, इसके बावजूद इस आयोजन में पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की अनुपस्थिति नजर आई।

Must Read: राजस्थान पुलिस में सीआईडी अपराध शाखा के 254 पुलिककर्मियों को उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा के लिए मिला सेवा चिन्ह

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :