वाह रे विधाता! : बहन का शव लेकर घर पहुंचा भाई तो घर पर भी टूट पड़ा मुसीबतों का पहाड़

पाली शहर के इन्द्रा कॉलोनी निवासी लच्छू देवी 65 साल जो काफी समय से लीवर की बीमारी से परेशान थी का जोधपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका रिश्ते का भाई मोतीराम पालीवाल जब उनके शव को जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल से लेकर वापस पाली जिले में अपने घर आया तो घर की हालत देखकर हैरान रह गया

बहन का शव लेकर घर पहुंचा भाई तो घर पर भी टूट पड़ा मुसीबतों का पहाड़
File Photo

पाली |  राजस्थान के पाली जिले में दिल को झकझौर देनी वाली खबर सामने आई है। जिसमें एक भाई जब अपनी असामयिक मौत का शिकार हुई बहन का शव लेकर घर पहुंचा तो भौंचक्का रह गया। पहले से ही दुखी भाई के घर पहुंचते ही और मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा।

जानकारी के अनुसार, पाली शहर के इन्द्रा कॉलोनी निवासी लच्छू देवी 65 साल जो काफी समय से लीवर की बीमारी से परेशान थी का जोधपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका रिश्ते का भाई मोतीराम पालीवाल जब उनके शव को जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल से लेकर वापस पाली जिले में अपने घर आया तो घर की हालत देखकर हैरान रह गया। उसका सबकुछ लुट चुका था।

ये भी पढ़ें:- एशिया कप 2022: पाकिस्तान को हरा श्रीलंकाई टीम ने मनाया जमकर जश्न, ड्रेसिंग रूम का वीडियो हुआ वायरल

वापस आया तो सबकुछ चोरी हो गया

शनिवार यानि आज सुबह मोतीराम बहन का शव लेकरघर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे पड़े थे। कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। ये सब देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना के बाद ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो मोतीरात ने बताया कि वह अपनी बहन के इलाज के लिए  पिछले काफी दिनों से जोधपुर में था और मकान के ताले लगे थे। जब यहां वापस आया तो सबकुछ चोरी हो गया।

ये भी पढ़ें:- मानसून फिर सक्रिय: राजस्थान फिर बदला मौसम, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश, आज से यहां भी शुरू होगा बारिश का दौर

पांच लाख की नकदी और 5 तोला सोने के गहने पार

बहन की मौत से पहले ही दुखी भाई ने पुलिस को बताया कि, घर के लॉकर में 5 लाख रुपए रखे थे। इसके अलावा करीब 5 तोला सोने के गहने भी रखे हुए थे जो चोरी हो गए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मेरे दोस्तों की जान चली गई: किन्नरों से पीछा छुड़ाने के लिए ट्रेन से कूदे दो श्याम भक्त आए दूसरी ट्रेन की चपेट में, उड़ गए चिथड़े

Must Read: जालोर की रामसीन थाना पुलिस ने एसपी को ही किया गुमराह, एएनएम से लज्जा भंग मामले में एसपी को दी गलत जानकारी, पीड़िता की दर्ज नहीं की रिपोर्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :