Rajasthan @ सामाजिक सुरक्षा पेंशन: BJP ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का किया था वादा, आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेंशन जारी कर निभाया वादा, दूसरी ओर पूर्व सीएम गहलोत ने लिया मिनिमम इनकम गारंटी कानून का श्रेय
मिनिमम इनकम गारंटी कानून का श्रेय लेने वाले गहलोत इस कानून को 2018 में सरकार बनने के बाद लेकर आते तो प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलता, लेकिन पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी साल 2023 में महज खानापूर्ति करते हुए कानून बनाया। इससे उनकी मंशा का पता चलता है।
जयपुर, 27 जून 2024। भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया पर जारी किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि मिनिमम इनकम गारंटी कानून का श्रेय लेने वाले गहलोत इस कानून को 2018 में सरकार बनने के बाद लेकर आते तो प्रदेश की जनता को इसका लाभ मिलता, लेकिन पूर्व सीएम गहलोत ने चुनावी साल 2023 में महज खानापूर्ति करते हुए कानून बनाया। इससे उनकी मंशा का पता चलता है।
पूर्व सीएम गहलोत को गरीब, जरूरतमंद और आमजन के चिंता नहीं थी, उन्हें तो केवल चुनाव दिख रहा था। ऐसे में उन्होंने चुनावी साल में कई घोषणाएं की, कई नियम बदले लेकिन इन सब के बावजूद प्रदेश की जनता ने गहलोत को आईना दिखा दिया। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाने का वादा किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मात्र 6 माह के कार्यकाल में घोषणा को पूरा करने की दिशा में आज ऐतिहासिक कदम बढ़ाया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 88 लाख लाभार्थियों को नई बढ़ी हुई पेंशन की सौगात देने का काम किया हैं। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादों को पूरा करने का काम किया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ आज नई पेंशन जारी कर दी।
अब प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, विधवा या एकलनारी सहित सभी पात्र लाभार्थियों को नई बढ़ी हुई पेंशन के तौर पर 1150 रूपए प्रतिमाह मिलेगें। भाजपा की रिति और नीति अंत्योदय की है ऐसे में समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति के जनकल्याण, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए भाजपा संकल्पबद्ध है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत भूल गए है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीब और किसानों की जमीन नीलाम की गई, पेपर लीक कर युवा और बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया और दलित एवं महिलाओं पर अत्याचार में प्रदेश को नंबर वन पर पहुंचाया।
ऐसे में पूर्व सीएम गहलोत भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्याें की प्रशंसा नहीं कर सकते तो कम से कम झूठा श्रेय लेने का प्रयास भी ना करें।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि हमारी सरकार ने राजस्थान मिनिमम इनकम गारंटी कानून बनाया जिसके तहत गांवों में मनरेगा एवं शहरों में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से 125 दिन का रोजगार तथा बुजुर्ग, दिव्यांग एवं एकलनारी को न्यूनतम 1,000 रुपये पेंशन सुनिश्चित की गई तथा इस पेंशन में 15% बढ़ोत्तरी प्रतिवर्ष होगी।
भले ही हमारी सरकार बदल गई परन्तु इस कानून के कारण आज राजस्थान की भाजपा सरकार पेंशन की 15% वार्षिक वृद्धि का लाभ 88 लाख से अधिक लाभार्थियों को 1037 करोड़ रुपये का लाभ हस्तांतरित किया जा रहा है। ये कांग्रेस की न्याय की सोच है जिसे कोई भी सरकार अटका नहीं सकती।
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.