Bisalpur Dam Latest Updates: बीसलपुर बांध को छलकता हुआ देखने उमड़ी लोगों की भीड़, क्या अब भी बांध के खुले हुए हैं गेट, जानें ताजा अपडेट

बीसलपुर बांध रविवार को भी छलकता रहा। बांध को छलकता हुआ देखने के लिए यहां लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा रविवार का दिन होने से लोग पिकनिक मानने के साथ ही बांध को छलकता हुआ देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते रहे।

बीसलपुर बांध को छलकता हुआ देखने उमड़ी लोगों की भीड़, क्या अब भी बांध के खुले हुए हैं गेट, जानें ताजा अपडेट

जयपुर | Bisalpur Dam Latest Updates: राजस्थान के तीन जिलों की प्यास बुझाने वाला  बीसलपुर बांध रविवार को भी छलकता रहा। बांध को छलकता हुआ देखने के लिए यहां लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा रविवार का दिन होने से लोग पिकनिक मानने के साथ ही बांध को छलकता हुआ देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते रहे। जिसके चलते दिनभर यहां मेले जैसा माहौल रहा। बांध के पूर्ण जलभराव 315.50 आरएल मीटर होने के बाद से बनास नदी में बांध के पानी की निकासी तीसरे दिन भी जारी रही। 

ये भी पढ़ें:- सिर पर अफसरों का हाथ हो तो ऐसा: हर कोई सोच रहा, काश! उसे भी हासिल हो ऐसी कृपादृष्टि तो मिले लग्जरी लाइफ जीने का मौका

अब घटने लगा त्रिवेणी नदी का गेज
बीसलपुर बांध को भरने में सबसे सहायक नदी त्रिवेणी का गेज अब लगातार घटने लगा है। बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर थमने के साथ ही अब त्रिवेणी नदी में भी पानी की मात्रा कम होती जा रही है। जिसके चलते रविवार को बांध से पानी की निकासी धीरे-धीरे कम कर दी गई। रविवार को गेट संख्या 8 व 11 को धीरे-धीरे बंद कर दिया गया। वहीं गेट संख्या 9 व 10 को एक-एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी जारी रही।

ये भी पढ़ें:- अध्यक्ष को लेकर कशमश में कांग्रेस! : किया कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव का ऐलान, जानें कब होगा, कैसा रहेगा चुनावी शेड्यूल

शुक्रवार को खोले गए थे बांध के दो गेट
बता दें कि, शुक्रवार को बीसलपुर बांध में पूर्ण जलभराव होने के बाद सुबह 8 बजे बांध के दो गेट संख्या 9 व 10 को आधा-आधा मीटर तक खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई थी जिसके बाद फिर गेट संख्या 8 और 11 को भी खोल दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- जयपुर की ओर से आ रही थी बस: सीकर में रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, बस में बैठी कई सवारियां घायल

Must Read: आस्था की सडक़ के लिए जताया आभार, सम्मान कर बढ़ाया मान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :