2021 की प्लेयर्स कैप काइल को: कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित ऑलराउंडर काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें 2021 के लिए प्लेयर्स कैप मिला। चौंकाने वाली बात  यह है कि जेमिसन को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाडिय़ों से ज्यादा वोट मिले।

कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित ऑलराउंडर काइल जेमिसन

नई दिल्ली।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें 2021 के लिए प्लेयर्स कैप मिला। चौंकाने वाली बात  यह है कि जेमिसन को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाडिय़ों से ज्यादा वोट मिले। वोटिंग में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और स्टाफ ने हिस्सा लिया। जेमिसन को न्यूजीलैंड के ही विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। वाटलिंग भारत के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद संन्यास लेंगे। जेमिसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में हुए टेस्ट सीरीज में किया था। तब से लेकर अब तक वे 6 टेस्ट खेल चुके हैं और 33.39 के स्ट्राइक रेट से 36 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टेस्ट में जेमिसन ने 56.5 की औसत से 226 रन भी बनाए हैं। जेमिसन ने 5 वनडे और 8 टी-20 भी खेले हैं। वनडे में उनके नाम 5 विकेट और टी-20 में 4 विकेट है। उनकी लंबाई और ऑलराउंड क्षमता की वजह से आईपीएल  फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें इस साल ऑक्शन में 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। अवॉर्ड जीतने के बाद जेमिसन ने कहा कि कि पिछले 12 महीने मेरे लिए स्पेशल रहे हैं। मैं टीम में मौजूद सभी खिलाडिय़ों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। उन्होंने मुझे कभी अलग महसूस नहीं होने दिया। मैंने इस अवॉर्ड की उम्मीद नहीं की थी। इस अवॉर्ड को मुझसे पहले न्यूजीलैंड के कई महान क्रिकेटर्स जीत चुके हैं। जेमिसन ने कहा कि मुझे जीतना पसंद है। मैं उसे इंजॉय करता हूं। उन्होंने बताया कि बचपन में वह एक बैट्समैन बनना चाहते थे। 2013 तक उन्होंने टॉप-3 में बैटिंग की। पर 2014 में अंडर-19 वल्र्ड कप को देखते हुए डेली हेडली ने उन्हें गेंदबाजी की सलाह दी।  2014 अंडर-19 वल्र्ड कप में जेमिसन ने 4 मैच में 23.85 की औसत से 7 विकेट झटके थे। उनका इकोनॉमी 4.51 का रहा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। जेमिसन अब इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दिखेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलेगी।

Must Read: वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में स्विट्जरलैंड ने दी मात,  पहली बार यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :