भारत—इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 80 रन

भारतीय टीम ने पहले दिन 1 विकेट पर 24 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर LBW आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 80 रन

अहमदाबाद।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लंच तक 4 विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए। हालांकि टेस्ट मैच में भारत भी शुरूआत खराब ही रही। भारतीय टीम ने पहले दिन 1 विकेट पर 24 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर LBW आउट हो गए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चौथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (virat kohli ) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया। 80 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane)  27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हुए। स्टोक्स ने उनका कैच लिया। रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की। यहां आप को बता दें कि कोहली टेस्ट करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में मोइन अली भी उन्हें शिकार बना चुके हैं। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 2 बार खाता नहीं खोल सके थे। तब इंग्लैंड दौरे पर लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था। 31वें ओवर की तीसरी बॉल रोहित शर्मा के हेलमेट में लगी थी। यह ओवर तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स का था। इसके बाद कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। उन्होंने रोहित का चैकअप किया। भारतीय ओपनर रोहित गंभीर चोट नहीं आई और उन्होंने फिर से खेलना शुरू किया।

Must Read: टी 20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 24 को,  यूएई में टूर पैकेज की बढ़ गई बिक्री

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :