आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी: जालोर में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रिंसीपल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जालोर जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका 3000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है...

जालोर में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रिंसीपल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जालोर | राजस्थान के जालोर जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका 3000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी भी ली गई।

जानकारी के अनुसार, एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर एस यू इकाई ने मंगलवार को जालोर में कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जालोर चंद्रकांत रामावत और कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, उम्मेदाबाद, सायला की श्रीमती खुशबू गहलोत को 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा है। 

ये भी पढ़ें:- सिरणवा की गोद में सजेगा मां का दरबार, नव कुंडी शतचंडी महायज्ञ सहित होंगे धार्मिक अनुष्ठान और गरबा का विराट आयोजन

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एसीबी की जोधपुर एस यू इकाई को परिवादियों द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके विरुद्ध लंबित शिकायत को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक जालोर से बंद करवाने की एवज में चंद्रकांत रामावत और श्रीमती खुशबू गहलोत द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- मां के लिए बेटी ने पीएम मोदी से मांगा न्याय, चिट्ठी लिख कहा- मेरी मां की हत्या की CBI जांच हो

इस पर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा तथा एसीबी जोधपुर एस यू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा सिंह राजपुरोहित के सुपर विजन में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए चंद्रकांत रामावत और श्रीमती खुशबू गहलोत को परिवादियों द्वारा दिए रिश्वत के तौर पर गए 3000 रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

Must Read: नेताजी की होटल के चलते तहसीलदार ने नियमों को ताक में रखकर हरे पेड़ों पर चलवा ​दी कुल्हाडी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :