युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव : Youth Affairs and Sports Minister Ashok Chandna ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल करने की घोषणा की

राजस्थान सरकार के युवा मामले व खेल विभाग मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन करेगी। इससे स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा।

Youth Affairs and Sports Minister Ashok Chandna ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल करने की घोषणा की

जयपुर।
राजस्थान सरकार के युवा मामले व खेल विभाग मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन करेगी। 
इससे स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलेगा। चांदना मंगलवार को जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय 'राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के समापन के दौरान संबोधित कर रहे थे। 
समारोह में व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। महोत्सव की थीम तलाश कला जगत के उभरते युवा सितारो की थी।
इस दौरान मंत्री चांदना ने कहा कि राजस्थान सरकार स्थानीय कलाकारों को उत्कृष्ट मंच दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
 ऐसे में क्रम में राज्य सरकार प्रदेश में आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल कराने पर विचार कर रही है। राज्य में फेस्टिवल के माध्यम से लोक कलाकारों को मंच मिलेगा।


इससे वे अपनी प्रतिभा को विश्वस्तरीय अनुभवी कलाकारों के समक्ष रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रयास किया जाएगा कि जयपुर में आर्ट एंड कल्चर यूनिवर्सिटी की स्थापना हो। 
इस यूनिवर्सिटी के माध्यम से स्थानीय प्रतिभा को निखरने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यहां के कलाकारों को भविष्य में कला क्षेत्र में नौकरी के सुलभ अवसर भी उपलब्ध होंगे। 
चांदना ने कहा कि राज्य का प्रत्येक क्षेत्र लोक कलाओं से परिपूर्ण हैं और इन्हें संबल देने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।
 इस दौरान चांदना ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। चांदना ने विजेताओं को आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राजस्थान का गौरव बढ़ायें। 
समारोह में राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया ने इससे पहले चांदना का स्वागत किया। दो दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम के बारे में उन्हे अवगत कराया गया।

Must Read: एंटरटेनमेंट इं​डस्ट्री में आलिया, भूमि के बाद अब अंगुरी भाभी को हुआ कोरोना

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :