Shriya Saran: शूटिंग छोड़ एक्ट्रेस पहुंची समंदर किनारे, पानी में की अठखेलियां तो फैंस की बढ़ी धड़कनें

श्रिया इन दिनों गोवा में अजय देवगन स्टारर अपनी अगली फिल्म दृश्यम की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लिए कुछ क्वालिटी टाइम भी निकाल लिया  और पहुंच गई समंदर किनारे।

1 / 4

1.

नई दिल्ली । बॉलीवुड हो या टॉलीवुड अब तो सभी एक्टर्स ने हॉलीवुड की देखा देखी करनी शुरू कर दी है। जब भी समय मिले सीधे पहुंच जाओ समुद्र किनारे। इसी बीच टॉलीवुड स्टार श्रिया सरन भी इन दिनों गोवा में समुद्र किनारे अपने पति और बेटी के साथ एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की वैसे ही ये तस्वीरें वायरल हो गई। श्रिया की एक तस्वीर ने तो उनके फैंस का पारा ही बढ़ा दिया है। तस्वीर में श्रिया समंद किनारे एक नाव पर लेटकर बेहद कातिलाना पोज दिया है। 

Next 

Must Read: रिश्ते को नाम देने जा रहे किम शर्मा और लिएंडर पेस, जल्द करेंगे शादी

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :