ये जानलेवा लापरवाही : वन्य जीव रेस्क्यू के नाम पर युवक कर रहा सांपों के साथ स्टंट

जिले का एक युवक इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक सांपों के साथ वन्यजीवों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो अपलोड कर रहा है। युवक वन्यजीवों को बचाने के नाम पर  उनके साथ गैर कानूनी तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की खुले आम अवेहलना कर रहा है।

वन्य जीव रेस्क्यू के नाम पर युवक कर रहा सांपों के साथ स्टंट

सिरोही (Sirohi)। 
जिले का एक युवक इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक सांपों के साथ वन्यजीवों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो अपलोड कर रहा है। युवक वन्यजीवों को बचाने के नाम पर  उनके साथ गैर कानूनी तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की खुले आम अवेहलना कर रहा है। किसी भी वन्यजीव को परेशान करना, छेडऩा, मारना आदि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) 1972 के अधीन कानूनन जुर्म है। इसके लिए कई प्रकार की सजाओं का प्रावधान है लेकिन बावजूद इसके युवक द्वारा बेखौफ होकर जहरीले सांपों के साथ तरह-तरह  के स्टंट कर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे है। 
कोबरा के साथ स्टंट


जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार(Dinesh Kumar) पुत्र बहादुर सिंह नाम के इस युवक ने शेड्यूल 1 कोबरा (cobra snake) सांप के साथ स्टंट (stunt with snakes) करते हुए और बैकग्राउंड में गाने सेट करके वीडियो उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर रखा है।

अधिक खबरों के लिए https://firstbharat.in/   पर क्लिक करें

इसके अलावा भी कई अन्य प्रजाति के सांपों  के साथ कभी गले में डालकर, तो कभी हवा में लटका कर स्टंट करते हुए इसने वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले। इस युवक द्वारा खुले आम वन्यजीवों के साथ स्टंटबाजी की जा रही है। 
नियमों के विपरीत जारी किया आईडी कार्ड 


युवक दिनेश द्वारा वन्यजीवों को परेशान किया जा रहा है, बावजूद इसके इसे वन विभाग की शिवगंज रेंज के एक वनपाल जीतेन्द्र मीणा नाका पालड़ी जोड़ ने वन्य जीव रेस्क्यू पहचान पत्र जारी कर रखा है। जबकि इस तरह के पहचान पत्र जारी करने का अधिकार सिर्फ डीएफओ अथवा एसीएफ को होता है। 

आज कल सांपों की हो रही है तस्करी
राजस्थान में अवैध रूप से सांप पकडऩे का काम हो रहा है। इसमें वेनम एक्स ट्रैक्टशन से लेकर सांपों की तस्करी तक हो रही है। लोग बिना वेटनरी की नॉलेज प्राप्त किए सांपों का इलाज भी कर रहे हैं। वन विभाग के वनपाल इनको विभाग का हूबहू सरकारी आईडी कार्ड बना कर दे रहें हैं। अत: सक्षम अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाए।

अनिल रोज़र्स
 वन्यजीव संरक्षण कर्ता एवं सदस्य वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो

Must Read: मुख्यमंत्री जी, एसएमएस अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए चिकित्सक बाहर से मंगवा रहे है दवाई, चिंरजीवी में इलाज करवाने के बावजूद 1 लाख से अधिक की मंगवाई दवाई

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :