Petrol Diesel Price Today: बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव, आप भी कर लें चेक
Petrol Diesel Price Today: देश में महंगाई की मार के बीच अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं।
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Today: देश में महंगाई की मार के बीच अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
महंगाई को लेकर हंगामे के बाद से स्थिर है भाव
आपको बता दें कि, सरकारी तेक कंपनियों ने 6 अप्रैल को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया था। तब कंपनियों ने लगातार कई दिनों तक दामों में हर रोज बढ़ोतरी की थी। जिसको लेकर देश में विरोधी दलों ने जमकर हंगामा भी किया था। उसके बाद से कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, रसोई गैस, सीएन, पीएनजी में कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग स्थिर बना रहा और यह 96.17 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई 90.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- आज हो सकते हैं बड़े फैसले: खाटूश्यामजी हादसा, कई अधिकारियों पर गाज, हुए सस्पेंड, सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक
आज चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें:- Muharram 2022: यहां ताजिया जुलूस दौड़ा करंट, 2 लोगों की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.