प्रदेश में 12 हजार नए संक्रमित केस: राजस्थान में आज फिर कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 12 हजार कोरोना पॉजिटिव केस

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना का फिर नया रिकॉर्ड बना है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,201 संक्रमित केस मिले हैं। जयपुर, जोधपुर और कोटा में लगातार 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित केस आ रहे है। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 64 लोगों की जान चली गई।

राजस्थान में आज फिर कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 12 हजार कोरोना पॉजिटिव केस

जयपुर।
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना का फिर नया रिकॉर्ड बना है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,201 संक्रमित केस मिले हैं। जयपुर, जोधपुर और कोटा में लगातार 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित केस आ रहे है। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 64 लोगों की जान चली गई। इधर, सरकार के एक ओर विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गए।

अब गहलोत सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक आज सबसे ज्यादा 1,875 मरीज जयपुर में मिले हैं, जबकि यहां 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर में 1,545 और कोटा में 1,382 नए मरीज मिले हैं। जोधपुर में 17 और कोटा में 10 लोगों की कोरोना से जान चली गई। इन शहरों के अलावा आज अलवर, उदयपुर में 500 से ऊपर संक्रमित मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वीं जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अब केन्द्र सरकार पर ऑक्सीजन के मामले में निशाना साधा है। शर्मा ने आज एक बयान देते हुए राजस्थान कोरोना प्रबंधन और कोरोना वैक्सीनेशन में देश के लिए रोल मॉडल रहा है। अगर जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन व जीवनदायिनी दवाएं मिल जाए तो प्रदेश एक बार फिर मिसाल कायम कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की जान बचाने के लिए आक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन ऑक्सीजन प्लांट भारत सरकार के नियंत्रण में है।

Must Read: राजस्थान में झूमकर बरस रहा मानसून! कई नदियां उफान पर, फिर से भारी बारिश का अलर्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :