Sirohi@ SP एक्शन में,कांस्टेबल निलंबित: सिरोही पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब मामले में भटाणा पुलिस चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर, माउंट से भी 2 कांस्टेबल निलंबित

मंडार पुलिस थाना इलाके की भटाणा पुलिस चौकी के स्टाफ पर गाज गिर गई। दो दिन पहले आबकारी विभाग की अवैध शराब की कार्रवाई में भटाणा पुलिस चौकी स्टाफ की गंभीर लापरवाही उजागर होना पाया गया। ऐसे में  एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर भटाणा पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया।

सिरोही पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब मामले में भटाणा पुलिस चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर, माउंट से भी 2 कांस्टेबल निलंबित

सिरोही। 
जिला पुलिस की खराब छवी को सुधारने की दिशा में पुलिस अधीक्षक साहब एक के बाद एक मामलों में कार्रवाई कर रहे है। अगर किसी मामले में पुलिस का कोई जवान या अधिकारी संलिप्त पाया गया या उनकी लापरवाही उजागर होने के साथ ही निलंबन की कार्रवाई कर रहे हैं। सिरोही पुलिस अधीक्षक (Sirohi Superintendent of Police) धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) का संदेश साफ है कि पुलिस की लापरवाही या शिकायतें अब बर्दाश्त नहीं। आज सुबह जहां बरलूट थानाधिकारी के साथ तीन कांस्टेबलों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया, वहीं शाम होते होते मंडार पुलिस थाना(Mandar Police Station) इलाके की भटाणा पुलिस चौकी (Bhatana Police Outpost) के स्टाफ पर गाज गिर गई। दो दिन पहले आबकारी विभाग की अवैध शराब की कार्रवाई में भटाणा पुलिस चौकी स्टाफ की गंभीर  लापरवाही उजागर होना पाया गया।

Sirohi @ अवैध शराब का कारोबार: सिरोही जिले के भटाणा पुलिस चौकी के नजदीक देशी शराब से तैयार की जा रही थी ब्रांडेड शराब, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

https://firstbharat.in/Branded-liquor-was-being-prepared-from-country-liquor-near-Bhatana-police-post-in-Sirohi-district-police-were-accused-of-complicity 

ऐसे में  एसपी धर्मेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर भटाणा पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि  रेवदर आबकारी निरीक्षक शंभुसिंह राठौड़ के मुताबिक गुजरात बॉर्डर के आसपास राजस्थान मेड लिकर को ब्रान्डेड बोतलों में पैक करके बेचने की सूचना मिल रही थी। इस पर आबकारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भटाणा पुलिस चौकी से कुछ ही दूर इस प्लॉट से नकली शराब की बॉटलिंग और पैकिंग करने का सामान जब्त किया था। आबकारी को इस प्लॉट से प्लास्टिक जरीकेन में भरी 16 लीटर राजस्थान निर्मित शराब के अलावा बड़े पैमाने पर विभिन्न ब्रॉड के लेबल मली है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन जब्त किए थे। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि क्या पुलिस चौकी को इसकी जानकारी नहीं थी, या फिर भटाणा पुलिस चौकी की मिलीभगत से ही ये शराब का अवैध कारोबार चल रहा था!

माउंट आबू से भी 2 कांस्टेबल निलंबित
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद सिंह यादव ने बताया कि माउंट आबू से शिकायत​ आई कि दो पुलिस कांस्टेबल होटल में जाकर दिवाली बख्शीश मांग रहे है। ऐसे में दोनों कांस्टेबल को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं जांच के आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि सिरोही जिले में स्टाफ के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must Read: राजस्थान में सहकारिता मंत्री आंजना ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव प्रक्रिया जून में करवाने के दिए निर्देश

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :