Sirohi पुलिस नाकाबंदी तस्कर गिरफ्त में: Sirohi Police ने नाकाबंदी कर डोडा पोस्त 2 तस्करों को दबोचा, कार से 105 किलो माल जब्त
पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध डोडा पोस्त तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से 105 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है और एक तस्करी के वाहन को सीज किया है।
सिरोही।
सिरोही कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर अवैध डोडा पोस्त तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तस्करों से 105 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है और एक तस्करी के वाहन को सीज किया है।
सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के बाद कोतवाल राजेंद्र सिंह ने सिरोही के बाहरी घाटा तिराहा पर नाकाबंदी की।
इस दौरान भीलवाड़ा से आर रही एक शिफ्ट डिजायर कार को रुकवाया।
कार में सवार दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें बोरों में भरा डोडा पोस्त पाया गया।
सीओ मदन सिंह चौहान ने बताया कि युवकों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्त की सप्लाई लेकर धोरी मन्ना जा रहे थेे।
पुलिस टीम ने डोडा पोस्त तस्करी मामले में धोरी मन्ना निवासी हापु राम विश्नोई और चित्तौड़गढ़ निवासी नारायण अहीर को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में जांच पिंडवाड़ा सीआई अशोक आंजना को दी गई है।
पुलिस टीम में सीआई राजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह और जीवराज मौजूद रहे।
Must Read: महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर एक और मुफ्त सौगात
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.