Movie 83 की स्पेशल स्क्रीनिंग: 24 दिसंबर को रिलीज होगी रणवीर और दीपिका स्टारर Movie 83 , स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 कल यानि की 24 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।  मीडिया और सेलेब्स के लिए फिल्म की ​स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। फिल्म में ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाएगी। 

24 दिसंबर को रिलीज होगी रणवीर और दीपिका स्टारर Movie 83 , स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर

मुंबई, एजेंसी। 
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 83 कल यानि की 24 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। 
मीडिया और सेलेब्स के लिए फिल्म की ​स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। फिल्म में ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाएगी। 
1983 की 25 जून की दिनांक इस फिल्म को देखने के बाद एक बार फिर से ताजा हो जाएगी। 
भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज को 43 रनों से हराकर पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
फिल्म निर्देशक कबीर खान ने वर्ल्ड कप के रोमांचक जीत की कहानी को पर्दे पर उतारा और कल 24 दिसंबर को यह दर्शकों के लिए रिलीज की जाएगी।


फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आना शुरू हो गए। 
करण जौहर ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि ये फिल्म कबीर की बड़ी उपलब्धि है। 
करण ने लिखा कि एक सच्ची कहानी बताना आसान नहीं है। भारतीय खेल इतिहास में माइलस्टोन इवेंट का ये वास्तविक विवरण है।  फिल्म 83 आपको उस दौर में ले जाती है... । 
कबीर खान ने कपिल देव को रणवीर सिंह को बखूबी दिखाया। इस शानदार फिल्म की पूरी कास्ट, क्रू औ सभी मेकर्स को करण जौहर ने बहुत-बहुत बधाई दी।

वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को लेकर डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि अगर दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी ना होती तो भी उनके इस फिल्म में वे ही होती। 
मैं उनके पास ही जाता और फिल्म 83 में उनको कपिल देव की पत्नी रोमी देव के लिए आफर करता। 
एक इंटरव्यू में कबिर खान ने दीपिका के रोल के बारे में बताते हुए कहा था कि दीपिका ने रोमी देव का रोल निभाया है। 
इसमें उनकी कास्टिंग का रणवीर से कुछ लेना देना नहीं हैं। यह बात अलग है कि ये दोनों रियल लाइफ कपल है और दोनों शादी के बाद पहली बार फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं। 
मैंने दीपिका के काम की हमेशा तारीफ की है। रोमी देव का स्क्रीन टाइम बेहद कम है, लेकिन रोल बहुत इंपॉर्टेंट हैं। 
कुछ साल पहले जब मैं कपिल और रोमी से मिला था तो मुझे एहसास हुआ था कि दीपिका के बिना यह रोल अधूरा है। 1983 की जर्नी में कपिल देव के जीवन में उनकी प्रजेंस के बिना अधूरी होती।

Must Read: Youth Affairs and Sports Minister Ashok Chandna ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल करने की घोषणा की

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :